South Africa Gas Leaked: साउथ अफ्रीका (South Africa) जोहान्सबर्ग के इमरजेंसी सर्विस एजेंसी ने गुरुवार (6 जुलाई) को जानकारी दी कि शहर के पास स्थित झुग्गी बस्ती में जहरीली गैस रिसाव के बाद कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया गैस रिसाव हादसा बुधवार (5 जुलाई) की रात की है.
जोहान्सबर्ग के पूर्व में बोक्सबर्ग जिले के पास एंजेलो नाम का एक अवैध बस्ती है. ये इलाका अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ा माना जाता है. वहीं इमेरजेंसी सर्विस एजेंसी के प्रवक्ता विलियम एनटलैडी ने घटनास्थल से AFP को बताया कि अभी हमें घटनास्थल पर 24 लोग मिले हैं, जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है.
मरे गए लोगों में 5 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल
विलियम एनटलैडी ने जानकारी दी कि हॉस्पिटल में एडमिट लोगों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 11 लोग खतरों से बाहर है. वहीं एक नाबालिग हॉस्पिटल में पूरी तरह से होश में था. हादसे में मारे गए लोगों में 5 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल है.
एनटलैडी ने बताया कि इमेरजेंसी सर्विस एजेंसी को गैस विस्फोट के बारे में रात 8 बजे (1800 GMT) के आसपास एक कॉल मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि ये एक सिलेंडर से गैस रिसाव था, जिसमें जहरीली गैस थी. जांच अधिकारी अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट हुए लोगों का पता लगा रहे हैं. इसके लिए वो पूरे घटनास्थल की जांच में जुटे हुए हैं.
1880 के दशक में सोने की खोज
बोक्सबर्ग जिले स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गैस का इस्तेमाल अवैध खनन गतिविधियों के हिस्से के रूप में किया जा रहा था. साउथ अफ्रीका हजारों अवैध खनिकों का घर है, जहां बेरोजगारी दर लगभग 32 फीसदी है. साउथ अफ्रीका में अवैध खनन को ज़मा ज़मास कहते हैं, जिसका मतलब होता है किस्मत आजमाने वाला.
साउथ अफ्रीका में हजारों अवैध खनन काम करने वाले है, जो सोने की तलाश में खदानो को खंगालते रहते हैं. जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका का एक कॉर्मशियल एरिया है, जहां 1880 के दशक में सोने की खोज के दौरान खुदाई शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें: