वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन है. दक्षिण अफ्रीका में भी 25 मार्च से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. भले ही इसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं मगर वन्य प्राणियों को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के एक पार्क की तस्वीर सामने आई है. जहां झाड़ियों में रहनेवाले शेर सड़क पर निकल कर आराम करने लगे.


लोगों की गैर मौजूदगी के बीच क्रूगर नेशनल पार्क के शेरों का झुंड सड़क पर निकल गया. सड़क आम तौर पर पर्यटकों से भरी  रहती है. मगर रात में देखे जानेवाले शेर दिन में सड़क पर सामने आ गए. सड़क पर आराम करते शेरों की तस्वीर क्रूगर नेशनल पार्क ने जारी की है. क्रूगर नेशनल पार्क ने फोटो साझा करने के साथ ही ट्वीट किया, “ये शेर आमतौर पर केंपियाना कॉन्ट्रैक्चुअल पार्क के निवासी हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पर्यटक नहीं देख पाते हैं.”





पार्क के रेंजर रिचर्ड सोवेरे ड्राइविंग पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने जब ये मंजर देखा तो तस्वीर ले ली.  गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के 3034 मामले हैं जबकि मरनेवाले लोगों की संख्या 52 है. दुनिया भर में महामारी से पीड़ित लोगों की तादाद 23 लाख से ऊपर हो चुकी है. वहीं वैश्विक स्तर पर मृतकों का आंकड़ा करीब 1 लाख 60 हजार हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन इस महीने के आखिरी तक चलेगा.


COVID-19: पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले, 43 की मौत, अब तक 2014 लोग ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय


COVID-19: घरेलू उड़ानों पर सरकार का बयान, अभी तक इसको शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है