South Africa News: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा पर अब कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. अपने गेम फार्म पर फर्नीचर में विदेशी करेंसी छिपाकर रखने के मामले में अब राष्ट्रपति रामाफोसा पर महाभियोग भी चलाने की तैयारी हो रही है. संसदीय जांच में पाया गया कि राष्ट्रपति रामाफोसा ने देश के भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का उल्लंघन किया है. 


बता दें कि साल 2020 में पुलिस ने करोड़ों की विदेशी नकदी के साथ कुछ चोरों को पकड़ा था. चोरों ने ये रकम राष्ट्रपति रामाफोसा के निजी गेम फार्म से चुराई थी. कालाधन होने के कारण 70 वर्षीय रामाफोसा ने इस चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. बतौर राष्ट्रपति अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने जांच भी प्रभावित करने की कोशिश की. 


संसदीय समित ने अपनी रिपोर्ट सौंपी


राष्ट्रपति रामाफोसा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए संसद ने एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने इसे एक गंभीर मामला माना है. इस स्वतंत्र पैनल ने कहा कि उसे पर्याप्त सबूत मिले हैं कि राष्ट्रपति ने प्रिवेंशन एंड कॉम्बेटिंग ऑफ करप्ट एक्टिविटीज एक्ट के सेक्शन का उल्लंघन किया है. समित ने अपनी रिपोर्ट को नेशनल असेंबली के सामने सौंप दी है. 


राष्ट्रपति पर चल सकता है महाभियोग


इसकी जांच करने वाले पैनल की रिपोर्ट की अध्यक्षता रिटायर्ड चीफ जस्टिस ने सैंडिले नगकोबो (Sandile Ngcobo) की थी. समित की रिपोर्ट में राष्ट्रपति रामाफोसा दोषी पाए गए हैं. जिसके बाद उनपर कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रपति रामाफोसा के खिलाफ महाभियोग की संभावित कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के कानून के तहत अनुमति के बिना बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा नहीं रखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें-Turkish Air Strike On Syria : तुर्की लगातार बरसा रहा सीरिया और इराक में बम के गोले, जानें क्या है वजह