South African Rapper: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के रैपर किरनान जेरीड फोर्ब्स, जिन्हें लोग एकेए के नाम से जानते थे, की डरबन में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह 35 साल के थे. खबरों के मुताबिक, घटना शुक्रवार (10 फरवरी) रात की है. हत्या फ्लोरिडा रोड पर एक रेस्तरां के बाहर हुई.
रैपर किरनान जेरीड फोर्ब्स को ड्राइव-बाय में निशाना बनाया गया था, उस समय वो यूगो नाइट क्लब में अपना जन्मदिन मनाने की प्लानिंग करने आए थे. घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि एकेए को तब गोली मारी गई जब वह रात के 10 बजे फुटपाथ पर खड़े थे.
रैपर के करीबी दोस्त की जान चली गई
कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि रैपर के एक करीबी दोस्त की भी शूटिंग में जान चली गई, जबकि उनके बॉडीगार्ड को चोटें आईं. क्वाज़ुलु-नटाल के पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट नेत्शुंडा ने मीडिया को बताया कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि दो लोग मारे गए हैं और उनमें से एक जाने-माने रैपर हैं. जांच पूरी होने तक पुलिस पीड़ितों के किसी भी नाम का खुलासा नहीं करेगी. ALS पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरीथ जैमीसन ने पुष्टि की है कि दो लोगों को गोली लगी और उनमें से एक को बचाने की कोशिश कि गई लेकिन वो बच नहीं सका.
इंस्टाग्राम पेज पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी
रैपर की मौत के बाद से उनके इंस्टाग्राम पेज पर लोगों ने श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी. एक व्यक्ति ने उनके आखिरी पोस्ट पर लिखा, प्लीज अपने परिवार की रक्षा करना जारी रखें. धन्यवाद. वहीं एक फैन ने लिखा कि स्वर्ग में आपका खुले हाथों से स्वागत किया जाएगा. एकेए अपने नए एल्बम, 'मास कंट्री' की रिलीज की तैयारी कर रहे थे, जो 27 फरवरी को रिलीज होने वाला था. वो अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में एल्बम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे थे. रैपर को उनके सिंगल 'विक्ट्री लैप' के लिए जाना जाता है.