South Africa Plane: साउथ अफ्रीका (South Africa) में एक पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्लेन की सुरक्षित इमेरजेंसी लैडिंग (Emergency Landing) करवाई. दक्षिण अफ्रीका में रुडोल्फ इरास्मस एक छोटा प्लेन उड़ा रहा था. तभी पायलट को अपनी सीट के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप दिखा. इसके बावजूद पायलट सही सलामत चार यात्रियों से भरे प्लेन को सुरक्षित जमीन पर ले आया.


दक्षिण अफ्रीका के पायलट की बहादुरी की फ्लाइट विशेषज्ञों ने सराहना की है. पायलट ने सोमवार (3 अप्रैल) की सुबह वॉर्सेस्टर से नेल्स्प्रूट के लिए चार यात्रियों के साथ एक छोटा विमान लेकर उड़ा था. वह पिछले पांच सालों से प्लेन उड़ा रहा है.


बोतल से कुछ चीज लिपटी हुई है
इरास्मस ने टाइमलाइव वेबसाइट को उस पल के बारे में बताते हुए कहा, सुबह जब मैंने चार यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. तभी वॉर्सेस्टर एयरफ़ील्ड के लोगों ने बताया कि उन्होंने विंग के नीचे एक कोबरा पड़ा हुआ देखा. पायलट ने इसे खुद पकड़ने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से सांप इंजन के पास छुप गया था.


हालांकि, लोगों ने इंजन के पास भी देखा तो सांप वहां नहीं था इसलिए उन्होंने मान लिया कि वह निकल गया है. पायलट ने कहा कि मैं आमतौर पर एक पानी की बोतल अपने पैर और अपने कूल्हे के बीच साथ रखता हूं. तभी मैंने महसूस किया कि बोतल से कुछ चीज लिपटी हुई है.


यात्रियों को भी दी जानकारी
इरास्मस ने कहा कि जैसे ही उसने बोतल की तरफ देखा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें एक कोबरा सांप लिपटा हुआ था. पायलट एक पल के लिए स्तब्ध रह गया. उसने फैसला लिया कि वो यात्रियों को इस बारे में नहीं बताएगा, क्योंकि इससे यात्री घबरा जाएंगे. इसके बावजूद पायलट ने फिर सोचा और फैसला लेते हुए यात्रियों को सांप की जानकारी दी. उसने यात्रियों को बताया कि मुझे लग रहा है कि यह मेरी सीट के नीचे सांप है, इसलिए मैं जल्द से जल्द विमान को लैंड करवा रहा हूं.


ये भी पढ़ें:


US Flight: टेकऑफ से पहले इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश, 3 घंटे लेट हुई फ्लाइट, आरोपी गिरफ्तार