France: 1500 एकड़ में फैली भीषण आग पर आखिरकार पाया गया काबू, 950 दमकलकर्मियों को किया गया था तैनात
'Mega Fire' In Southern France: फायर सर्विस के प्रवक्ता ने कहा कि 'गंभीर चरण' अब बीत चुका है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. इसका मतलब है कि हमें नहीं लगता कि यह अब और फैल सकती है.
'Mega Fire' In Southern France: फायर सर्विस (Fire Service) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण फ्रांस (South France) में लगी भीषण आग को काबू कर लिया गया है. ये आग 650 हेक्टेयर (1482.63 एकड़) इलाके में फैल गई थी. 'मेगा फायर' के रूप में वर्णित इस आग की वजह से लोग दक्षिण फ्रांस (France) से निकलने को मजबूर हो गए थे.
फायर सर्विस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एरिक एग्रिनियर ने कहा कि दक्षिणी गार्ड क्षेत्र में 950 दमकलकर्मी (Fire Fighters) तैनात किए गए और पानी फेंकने वाले विमान (Aircraft) की भी मदद ली थी, लेकिन "गंभीर चरण" अब बीत चुका है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. इसका मतलब है कि हमें नहीं लगता कि यह अब और फैल सकती है."
520 दमकलकर्मी अब भी मौके पर मौजूद
एग्रिनियर ने कहा, मोंटपेलियर और भूमध्यसागरीय तट (Mediterranean Coast) से 90 किलोमीटर (55 मील) उत्तर में लगभग 520 दमकल कर्मी अब भी जमीन पर काम कर रहे हैं. यूनिट्स आग के किनारों को मीटर दर मीटर को बुझाना जारी रखेंगी. साथ ही 30 डिग्री सेल्सियस (86 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर के तापमान, हवाओं और कम आर्द्रता जैसे रिस्क फेक्टर्स (Risk Factors) इस पर पूरी नजर रखेंगी कि आग कहीं बढ़ न जाए.
यह आग बोर्डेज़ैक (Bordezac) गांव (village) के पास शुरू हुई और गुरुवार की रात पास के बेसेज (Besseges) और अन्य बस्तियों (Settlements) से लोगों को निकलने के लिए मजबूर कर दिया. स्थानीय प्रीफेक्ट के कार्यालय ने कहा था कि इलाके में लगभग 100 लोगों को हॉलिडे होम और रेस्तरां में रखा गया है.
सूखे से जूझ रहा है दक्षिण-पूर्वी फ़्रांस
देश के बड़े हिस्से की तरह, दक्षिण-पूर्वी फ़्रांस भी इस साल सूखे से जूझ रहा है, जिससे आग लगने का ख़तरा बढ़ गया है. पिछले महीने एक बेमौसम गर्मी के दौरान, भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर मार्सिले (Marseille) के पास सेना के तोपखाने प्रशिक्षण रेंज (Army Artillery Training Range) पर गोलाबारी से शुरू हुई आग में लगभग 600 हेक्टेयर जल गया था.
फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा सेवाओं (civil security services) ने सिफारिश की कि नागरिक (Citizens) रविवार तक सभी "भूमध्यसागरीय क्षेत्र (Mediterranean Zone)" में बहुत सावधान रहें, "आग (fire) के बहुत उच्च खतरे के कारण".
ये भी पढ़ें-
Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के निजी आवास में लगाई आग, हालात बिगड़े