सोल: दक्षिण कोरिया और अमेरिका का बड़े पैमाने पर होने वाला सालाना सैन्या अभ्यास समाप्त हो गया लेकिन दोनों ने अलग से संयुक्त नौसेन्य अभ्यास जारी रखा जिसकी वजह से परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव अपने चरम पर है और ऐसे संकेत हैं कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी की मिसाइल के लॉन्च की तैयारी कर रहा है या फिर वह छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है जबकि अमेरिका ने भी सैन्य हमले की आशंका से इनकार नहीं किया है.

सोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि व्यापक ‘फोल ईगल’ अभ्यास खत्म हो गया जिसमें 20 हजार दक्षिण कोरियाई और 10 हजार अमेरिकी सैनिकों ने हिस्सा लिया. पिछले महीने भी एक और सालाना संयुक्त अभ्यास ‘की रिजॉल्व’ समाप्त हुआ था.