South korea Animal Abuse: दक्षिण कोरिया (South korea) के एक आदमी पर एनिमल एब्यूज करने का शक किया गया है. उत्तर पश्चिम प्रांत के उसके घर में से 1000 से ज्यादा कुत्ते मृत पाए गए है. इसको लेकर व्यक्ति जांच के घेरे में है. हॉन्गकॉन्ग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार ग्योंगगी प्रांत के यांगप्योंग में एक आदमी अपने कुत्ते की तलाश करते हुए आरोपी व्यक्ति के घर पहुंच गया था.


कुत्ते की तलाश में आरोपी के घर पहुंचने वाले आदमी ने उसके खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद 1000 कुत्तों के मौत वाला मामला सामने आया है.


कुत्ते बेचने वाले पैसे दिया करते थे
कुत्तों को मारने वाला आरोपी संदिग्ध व्यक्ति 60 के दशक में कथित तौर पर छोड़े गए कुत्तों को लाया करता था और बाद में उन्हें मौत के घाट उतार दिया करता था. हालांकि पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि कुत्ते बेचने वाले लोगों के लिए, जब कुत्ते बेकार हो जाते थे तो लोग जानवर को मारने के लिए पैसे दिया करते थे. वहीं पशु अधिकार समूह केयर के एक सदस्य ने कहा कि आरोपी को कुत्ते के बिजनेस करने वालों के तरफ से उनकी देखभाल करने के लिए हर एक कुत्ते के लिए 10,000 वोन (यूएस $ 7.70) का भुगतान किया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार आदमी के घर के अहाते में पिंजड़े, बोरे और रबर के बक्सों में मारे हुए कुत्तों के दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं.


पिछले एक दशक में बढ़ोत्तरी
कुत्तों के मरने वाले जगह पर डॉग केयर के लोग भी पहुंचे थे. उन्होंने खुलासा किया कि कुत्तों की सड़ी हुई लाशों को लेयर बना कर एक दूसरे के ऊपर रखा गया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बचे हुए कुत्ते त्वचा रोग और कुपोषण से पीड़ित थे. घटनास्थल से चार कुत्ते को बचाया गया. बचाए गए कुत्तों का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. दक्षिण कोरिया में पिछले केवल एक दशक में एनिमल एब्यूज के मामलों में कई गुना वृद्धि हुई है. SCMP की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मामले 2010 में 69 से बढ़कर 2019 में 914 हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:China: जिसे कुत्ता समझकर पालती रही महिला वो निकला कुछ और, असली रूप देखकर उड़ गए होश