US and South Korea Deal: साउथ कोरिया अब अमेरिका से 36 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने जा रहा है. भारत भी इस हेलिकॉप्टर को अमेरिका से खरीद चुका है. अमेरिका ने सोमवार को साउथ कोरिया के लिए AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी. इस हेलिकॉप्टर को उड़ता हुआ टैंक भी कहा जाता है, क्योंकि यह आसमान से अपने दुश्मनों पर काफी तेजी से अटैक करता है. अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच 3.5 बिलियन डॉलर का समझौता हुआ है, इसमें अपाचे हेलिकॉप्टर के साथ ही अन्य मिसाइल और सैन्य उपकरणों की बिक्री शामिल है.
दरअसल, मौजूदा समय में दक्षिण कोरिया अपने पड़ोसी मुल्क नॉर्थ कोरिया की आक्रामकता का सामना कर रहा है. ऐसे में अमेरिका से अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने के बाद दक्षिण कोरिया की हवाई शक्ति में बड़ा इजाफा होने का अनुमान है. अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित बिक्री से दक्षिण कोरिया की सैन्य क्षमता मजबूत होगी. इससे वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में आसानी होगी. इससे दक्षिण कोरिया को एक विश्वसनीय शक्ति मिलेगी जो अपने विरोधियों को रोकेगी और इससे क्षेत्रीय सैन्य अभियानों में मदद मिलेगी. बयान में कहा गया है कि इस बिक्री से एक प्रमुख सहयोगी की सुरक्षा में सुधार होगा, जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरिता और आर्थिक प्रगति के लिए ताकत है.
साउथ कोरिया को मिलेंगे 36 अपाचे हेलिकॉप्टर
दक्षिण कोरिया को 36 अपाचे हेलिकॉप्टर बेचने को लेकर सबसे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने मंजूरी दी थी. इसके बाद सोमवार को रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कांग्रेस को इस मंजूरी से जुड़ी आवश्यक अधिसूचना प्रदान की. फिलहाल, इस समझौते पर अभी दोनों पक्ष से हस्ताक्षर होने बाकी हैं. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने बताया कि इस समझौते के लिए मुख्य ठेकेदार बोइंग और लॉकहीड मार्टिन होंगे.
अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास जारी
अपाचे की बिक्री से जुड़ी घोषणा उस दिन ही कर दी गई थी, जिस दिन दक्षिण कोरिया ने एक प्रमुख वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया. इस अभ्यास का उद्देश्य परमाणु हथियारों से लैश उत्तर कोरिया को नियंत्रित करना है. अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच फ्रीडम शील्ड नाम का सैन्य अभ्यास जारी है, जो 29 अगस्त तक चलेगा. इस अभ्यास में दोनों देशों के हजारों सैनिक, युद्धपोत, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः world oldest woman: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला मारिया ब्रान्यास का हुआ निधन, उम्र जानकर नहीं होगा यकीन