South Korea Corona: दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना के 9,227 नए मामले सामने आए हैं. यह तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम आंकड़ा है. कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने बताया कि विदेशों से आए 60 मामलों सहित कुल मामले 30,008,756 हो गए. 51.6 मिलियन की आबादी वाला देश 20 जनवरी 2020 को अपना पहला कोविड-19 मामला दर्ज किया था, इसके तीन साल बाद अब आंकड़ा 30 मिलियन पार पहुंच गया.


दक्षिण कोरिया में 10 अक्टूबर, 2022 के बाद से अब सबसे कम 8,973 नए मामले सामने आए हैं. करोना से 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,235 हो गई. केडीसीए ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या पिछले दिन के 460 से कम होकर 450 हो गई है.


सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी
शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि वह 30 जनवरी से ज्यादातर सार्वजनिक इनडोर स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता वापस ले लेगी, लेकिन लोगों को अभी भी सार्वजनिक परिवहन और चिकित्सा सुविधाओं में मास्क पहनना जरूरी होगा. 


चीन में अब भी बेकाबू है कोरोना!
उधर चीन इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. एक प्रमुख सरकारी वैज्ञानिक ने दावा किया कि चीन में 10 में से आठ लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. सीएनएन ने बताया कि चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी वैज्ञानिक वू जुन्यो ने कहा कि 1.4 बिलियन लोगों के देश में कोरोना महामारी की लहर पहले ही लगभग 80 प्रतिशत लोगों को संक्रमित कर चुकी है.


चीन में 13 से 19 जनवरी के बीच अस्पतालों में लगभग 13,000 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. यहां की ज्यादातर आबादी पहले ही वायरस से संक्रमित हो चुकी है. चीन ने एक हफ्ते पहले कहा दुनिया के सामने आंकड़े देकर बताया था कि 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच चीनी अस्पतालों में लगभग 60,000 लोगों की मृत्यु हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: क्या है Lunar New Year? जहां जश्न मना रहे लोगों पर चलीं अंधाधुंध गोलियां, 10 लोगों की मौके पर मौत