राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार वोटरों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के मून को 42.2% वोट दिया. मून के विपक्षी होंग जून-प्यो को महज 25.2% वोट मिले जबकि ना लेफ्ट और ना ही राइट की तरफ झुकाव रखने वाले आह्न चेओल-सू को 21.5% वोट मिले. होंग ने मून को ‘उत्तर कोरिया समर्थक वामपंथी’ कहा था.
अभी भी 42 लाख के करीब वोट अभी गिने जाने बाकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि काउंटिंग पूरी होने के बाद चुनाव आयोग मून को विजेता घोषित कर देगा. इस बीच, वॉशिंगटन से एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मून को जीत के लिए मुबारकबाद दी है. बताते चलें कि मून की जीत के बाद उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूख में बदलाव देखने को मिल सकता है.