Plane Crash: 'सिर झुकाकर माफी मांगते हैं', प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत पर क्या बोली जेजू एयरलाइंस
South Korea Plane Crash: प्लेन दुर्घटना को लेकर कोरिया के राष्ट्रपति ने उच्च अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है. जेजू एयरलाइंस ने यात्रियों के परिवार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर 2024) को 181 लोगों को ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया. रॉयटर्स ने योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया है कि इस दुर्घटना में करीब 179 लोगों की मौत हो गई है. मुआन एयरपोर्ट पर बचाव कार्य के दौरान दो लोग जिंदा मिले हैं. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सुबह 9:07 बजे हुई जब जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया.
जेजू एयरलाइंस ने मांगी माफी
इस हादसे के बाद कोरिया की जेजू एयरलाइंस ने बयान जारी कर रहा कि मुआन हवाईअड्डे दुर्घटना के लिए हम उन सभी लोगों से सिर झुकाते हुए माफी मांगते हैं जिन्हें नुकसान पहुंचा है. बयान में कहा गया, "हमारी तरफ से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. सबसे पहले हम दुर्घटना को सुलझाने का हरसंभव प्रयास करेंगे." जेजू एयर वर्तमान में एक कंपनी-व्यापी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली संचालित कर रही है. बयान में कहा गया, "हमारी कंपनी ने शोक संतप्त परिवारों के लिए एक सहायक स्टाफ का गठन किया है और हताहतों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान की है."
कंपनी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कंपनी ने घरेलू और विदेशी नागरीकों के घर वालों के लिए दो नंबर जारी किया है. घरेलू यात्रियों के लिए 080-898-1500 और विदेश यात्रियों के लिए +82-1599-8629 नंबर जारी किया गया है. बैंकॉक से लौट रहे इस विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 181 लोग सवार थे. विमान में दो थाईलैंड नागरिकों को छोड़कर अधिकांश यात्री कोरिया के थे. स्थानीय टीवी स्टेशनों की ओर से प्रसारित वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है.
अधिकारियों का संदेह है कि लैंडिंग गियर में खराबी शायद एक पक्षी के टकराने की वजह से हुई है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. हादसे की वजह जानने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. इस हादसे को लेकर कोरिया के राष्ट्रपति ने सुबह 11:30 बजे उच्च अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई जाएगी, ताकि विमान दुर्घटना के लिए सरकारी प्रतिक्रिया पर चर्चा की जा सके. (इनपुट एजेंसी के साथ)
ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर फिसला विमान, 179 लोगों की मौत की आशंका, 2 को किया गया रेस्क्यू