South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार (29 दिसंबर) सुबह 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलने के बाद एक कंक्रीट की दीवार से टकरा गया. टक्कर से विमान आग की लपटों में घिर गया और विमान में एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में 2 लोग जिंदा बचे हैं, बाकी के सभी 179 यात्रियों को मृत मान लिया गया है. लेकिन हादसे के बाद वे परिवार गहरे सदमे में चले गए हैं. 


जेजू एयर हादसे में मारे गए सभी पीड़ितों के परिवार अंतहीन राह देख रहे हैं. कोरियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री के ऐसे ही परिवार ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें दुर्घटना से कुछ मिनट पहले विमान में सवार शख्स का मैसेज आया था. उस शख्स ने लिखा था कि विमान से एक पक्षी टकरा गया है.


एक दूसरे मैसेज में शख्स ने कहा, "क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए?"


कैसे हुआ हादसा?


जेजू एयर कम पैसों में यात्रा कराने वाली सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है. इस वजह से भी विमान आम लोगों की पहली पसंद हैं. ये हादसा इस विमान के इतिहास के पहला इतना बड़ा हादसा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोग जिंदा पाए गए हैं और उन्हें मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.



एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान के पिछले वाले हिस्से से लोगों को बचाने का काम किया गया है. साउथ कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे.




विमान क्रैश के पीछे कोई ठोस कारण का पता नहीं चला है. हालांकि समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दुर्घटना की वजह विमान का पक्षियों से टकराना नजर आ रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि विमान के लैंड होने से पहले उसका लैंडिग गियर पूरी तरह से नहीं खुला था और ये भी हादसे की मुमकिन वजह हो सकती है.


कोरियाई सरकार ने कहा?



दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय की एक प्रेस ब्रीफिंग के अनुसार, कंट्रोल टॉवर ने सुबह 8:57 बजे चेतावनी जारी की गई. विमान के पायलट ने तुरंत सुबह 8:58 बजे मे डे अनाउंस किया (आपात स्थिति के लिए कोड) और सुबह 9 बजे लैंड करने का प्रयास किया गया, लेकिन तीन मिनट बाद 9:03 बजे लैंडिंग गियर के बिना लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मंत्रालय ने कहा, "रनवे नंबर 1 पर लैंड करने के कुछ वक्त पहले ही एयरपोर्ट कंट्रोल टावर ने चेतावनी जारी की थी कि लैंडिग के वक्त पक्षियों के टकराने का खतरा है."


ये भी पढ़ें:


'नरसिम्हा राव-प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान', मनमोहन सिंह के अपमान के मुद्दे पर BJP का पलटवार