दक्षिण कोरिया: प्रदर्शनकारियों ने मून-किम मुलाकात की निंदा की
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के झंडे को फहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने 'उत्तर कोरिया के नरसंहार को रोको', 'यह उत्तर कोरिया पर बम गिराने का समय है', 'हमें चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को मिटाना है! जैसे नारे लिखी तख्तियों को लहराया.
![दक्षिण कोरिया: प्रदर्शनकारियों ने मून-किम मुलाकात की निंदा की South Korea: protesters criticize Kim Moon Meet दक्षिण कोरिया: प्रदर्शनकारियों ने मून-किम मुलाकात की निंदा की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/28075519/AP_18117512461959.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सियोल: दक्षिण कोरिया में लोगों के एक समूह ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं के ऐतिहासिक शिखर बैठक के विरोध में प्रदर्शन किए. इस सम्मेलन का उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में संभावित परमाणु निरस्त्रीकरण (denuclearization) पर चर्चा करना था.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दोनों नेताओं के मुलाकात की जगह पनमुनजोम से नौ किलोमीटर दूर इमजिंगाक पार्क में करीब 25 लोग इक्ट्ठा हुए और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम की आलोचना वाले पोस्टर लहराए.
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के झंडे को फहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने 'उत्तर कोरिया के नरसंहार को रोको', 'यह उत्तर कोरिया पर बम गिराने का समय है', 'हमें चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को मिटाना है! जैसे नारे लिखी तख्तियों को लहराया. प्रदर्शनकारियों ने शिखर सम्मेलन की बैठक के विरोध में नारे लगाए और ड्रम बजाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)