South Korea: दक्षिण कोरिया में भीषण सड़क हादसा, तीन स्कूली बसें आपस में टकराईं, बच्चों सहित 80 से अधिक लोग घायल
South Korea Road Accident: दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन स्कूल बसें आपस में टकरा गई. इसमें करीब 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
![South Korea: दक्षिण कोरिया में भीषण सड़क हादसा, तीन स्कूली बसें आपस में टकराईं, बच्चों सहित 80 से अधिक लोग घायल South Korea Road Accident Over 80 People Including Children Injured South Korea: दक्षिण कोरिया में भीषण सड़क हादसा, तीन स्कूली बसें आपस में टकराईं, बच्चों सहित 80 से अधिक लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/912f360027f0efb1902d7fbbf5cbe46c1686904288279653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Korea Accident: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन स्कूल बसें आपस में टकरा गई. दक्षिण कोरिया की पुलिस के मुताबिक, इस सड़क हादसे में करीब बच्चों सहित 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सियोल के पूर्व में एक राजमार्ग पर तीन स्कूल बसों के आपस में भिड़ंत के बाद अफरातफरी मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में दो छात्र शामिल हैं.
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों स्कूल बसें शामिल हैं, जिसका पीछे का हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस भीषण एक्सीडेंट के बाद स्कूली छात्र बेहद डरे हुए हैं. अधिकांश बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद छात्रों के परिजनों का घटना स्थल और इलाज चल रहे अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है. हालांकि इन सब के बीच हादसा कैसे हुआ, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Pakistan On IMF: अब IMF पर ही भड़का पाकिस्तान, इशाक डार ने कहा- हर मांग नहीं मान सकते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)