South Korea News: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार रात (दक्षिण कोरियाई समय के अनुसार) बड़ा हादसा हो गया. यहां एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान मची भगदड़ में 120 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस भगदड़ के दौरान करीब 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की भी सूचना है. देश की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, सियोल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छोटी सड़क पर लोगों के आगे बढ़ने के चक्कर में ये भगदड़ मची. आइए समय वार जानते हैं कब क्या हुआ. 


शनिवार रात 10:20 बजे हादसा


दमकल अधिकारियों के अनुसार, इटावन, योंगसान-गु, सेंट्रल सियोल में हैलोवीन पार्टी चल रही थी. इसी दौरान एक रोड पर आगे बढ़ने की कोशिश में भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकलने लगे. दमकल विभाग को रात 10:22 बजे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की रिपोर्ट मिलनी शुरू हुई. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां 120 लोग मृत मिले. इनमें से 74 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 46 को नजदीक के एक मल्टीपर्पज इनडोर जिमनेजियम में ठहराया गया है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अभी तक मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल थी. अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी.


रात 11:50 तक राहत कार्य में जुटे और लोग


दमकल विभाग ने रात 10:38 बजे पहले चरण की प्रतिक्रिया जारी की. इसके बाद रात 11:50 बजे तीसरे चरण का रिएक्शन फायर ब्रिगेड ने दिया. राहत कार्य़ में 364 फायर फाइटर्स सहित कुल 848 कर्मियों को लगाया गया था, जबकि 142 एम्बुलेंस की भी तैनाती की गई.


रात करीब 11:30 बजे मिले कार्डियक अरेस्ट वाले


रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 11:30 बजे बचावकर्मी इटावन में हैमिल्टन होटल के पास बेहोश हुए दर्जनों लोगों का सीपीआर कर रहे थे. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि घटनास्थल पर लगभग 50 मरीज कार्डियक अरेस्ट जैसा फील कर रहे थे.


रविवार रात करीब 1 बजे ली ने बुलाई बैठक


हादसे के लगभग 2 घंटे बाद साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्द भेजने कं निर्देश दिए, यह बैठक रविवार रात करीब 12:30 बजे हुई. मध्य सियोल के इटावन में रात करीब 1 बजे दर्जनों लोगों को हृदय गति रुकने की मिल रही थी, राष्ट्रपति ने फौरन सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा है.


रविवार रात 2 बजे और निर्देश दिए


रात करीब 2 बजे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आपदा चिकित्सा सहायता टीम को जल्दी से जल्दी भेजें और नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी बेड रिजर्व करें. आंतरिक मंत्री ली सांग-मिन के नेतृत्व में सभी संबंधित मंत्रालयों और संस्थानों को पीड़ितों को तुरंत प्राथमिक उपचार और उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए.


क्यों हो रही थी यह पार्टी


रिपोर्ट के मुताबिक, COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग उपायों के पहला हैलोवीन सप्ताहांत मनाने के लिए शनिवार को पूरे दिन में लगभग 100,000 लोग यहां जुटे थे.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukarine War: रूस ने ड्रोन हमले का लगाया आरोप, यूक्रेन ने दी चेतावनी-बंद करो अपना झूठ और साजिश