South Korea: नॉर्थ कोरिया के 3 बैलिस्टिक मिसाइल दागने से हड़कंप, साउथ कोरिया में बजे एयर रेड सायरन, जापान में अलर्ट
North Korea-South Korea: नॉर्थ कोरिया के साउथ कोरिया में बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद जापान सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.
North Korea-South Korea: नॉर्थ कोरिया की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल छोड़े जाने के चलते साउथ कोरिया से लेकर जापान तक हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद जहां जापान में रेड सायरन बजने लगे तो वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया भड़क उठा है. साउथ कोरिया ने कहा के राष्ट्रपति ने प्योंगयोंग की ताजा ‘उकसावेपूर्ण कार्रवाई’ पर तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया. इसके साथ ही, साउथ कोरिया की जल-सीमा के पास बैलिस्टिक मिसाइल गिरने के कुछ समय बाद ही नॉर्थ कोरिया की तरफ से कम से कम 10 अलग-अलग तरह की मिसाइल छोड़ी गई. सियोल मिलिट्री ने पहली बार इसकी पुष्टि की.
नॉर्थ कोरिया (North Korea) के मिसाइल लॉन्च ने पूर्वी एशिया में जंग के खतरे को और गहरा दिया है. बुधवार 2 नवंबर 2022 सुबह साउथ कोरिया (Souh Korea) के क़ई शहरों में अचानक एयर रेड सायरन चीखने लगे वजह थी नॉर्थ कोरिया की तरफ से छोड़ी गई 3 बैलेस्टिक मिसाइलें. हालांकि गनीमत रही कि कम दूरी वाली यह SRBM मिसाइलें किसी आबादी वाले इलाके में नहीं बल्कि पूर्वी सागर में गिरी.
साउथ कोरिया सरकार के मुताबिक यह मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के शहर वॉनसन में या उसके आसपास की साइट से छोड़ी गई थी. अर्ली वार्निंग सिस्टम ने स्थानीय समय अनुसार 8:51 पर इसकी जानकारी दे दी थी. तीन मिसाइल में से एक उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के करीब समुद्र में गिरी. वहीं एक अन्य मिसाइल साउथ कोरिया के शहर सोक्चो से 57 किलोमीटर पूर्व में समंदर में गिरी. तीसरी मिसाइल समुद्र में गिरने से पहले उलेलुंग द्वीप की तरफ बढ़ी जिसके चलते इलाके में एयर रेड सायरन बज उठे. नॉर्थ कोरिया की इस ताजा मिसाइल कार्रवाई को सोमवार से शुरू हुए साउथ कोरिया और अमेरिका के 5 दिवसीय संयुक्त हवाई अभ्यास से जोड़कर देखा जा रहा है.
जवाब दिया जाएगा- साउथ कोरिया
साउथ कोरियाई सेना ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया की ऐसी भड़काऊ करतूतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए रखने के साथ ही इसका कड़ा जवाब भी दिया जाएगा. इस बीच राष्ट्रपति यून सुक यओल ने हलात की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी बुलाई है. नॉर्थ कोरिया की तरर्फ से बीते एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार मिसाइल लॉन्च किया गया. इन बढ़ते मिसाइल खतरों के मद्देनजर ही अमेरिका और साउथ कोरिया का 5 दिन का युद्धाभ्यास विजिलेंट स्टॉर्म शुरू हुआ. नॉर्थ कोरिया की तरफ से जल्द ही परमाणु परीक्षण करने की आशंकाओं के बीच अमेरिका और साउथ कोरिया यह युद्धाभ्यास कर रहे हैं जिसमें अमेरिका के उन्नत स्टील्थ जेट सहित 240 से अधिक विमान भाग ले रहे हैं.
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून ने बुलाई बैठक
साउथ कोरिया की ओर से आधिकारिक बयान में दावा कर कहा है कि पूर्वी सागर में नॉर्थ कोरिया ने विभिन्न प्रकार की कम से कम 10 मिसाइलें दागीं. इनमें से एक नॉर्थ कोरियाई मिसाइल साउथ कोरिया के सोकचो द्वीप से करीब 57 किमी की दूरी समुद्र में गिरी. इससे अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस मिसाइल खतरे के मद्देनज़र साउथ कोरिया के ULLENGDO इलाके में एयर रेड सायरन भी बजाए गए ताकि लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें. नॉर्थ कोरियाई मिसाइल लॉन्च के बाद सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी बुला ली है.
जापान सरकार अलर्ट मोड पर
जापान सरकार भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया, नॉर्थ कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने "पूर्वी सागर की ओर एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल" लॉन्च की. सियोल ने लॉन्च के बाद उल्लुंगडो द्वीप के लिए हवाई हमले की चेतावनी भी जारी की. वहीं, उन्होंने बताया कि, पीएम के निर्देशों के मुताबिक, मामले को लेकर और अधिक जानकारी और उसका विश्लेषण के लिए और प्रायस कर जनता तक पहुंचाई जाए. वहीं, विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, एहतियात के लिए हर संभव कदम उठाए जाए.
यह भी पढ़ें.