दक्षिण कोरिया में कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू पर महाभियोग चलाने के लिए किया मतदान, वित्त मंत्री बने कार्यवाहक प्रेसिडेंट
South Korea: दक्षिण कोरियाई संसद ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ शुक्रवार (27 दिसंबर) को महाभियोग के लिए संसद में वोट किया गया.
South Korea: दक्षिण कोरियाई संसद ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ शुक्रवार (27 दिसंबर) को महाभियोग चलाया गया. इसके लिए संसद में वोट किया गया, जिसके बाद देश के वित्त मंत्री चोई सैन-मोक को कार्यवाहक प्रेसिडेंट बनाया गया है. इससे पहले शुक्रवार को एक सत्र शुरू किया महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने से पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्हें पर राष्ट्रपति यूं सुक येओल की जगह पर कार्यवाहक राष्ट्रपति चुना गया था.
हालांकि, बीते 14 दिसंबर को राष्ट्रपति यूं सुक येओल को प्रेसिडेंट को हटा दिया गया. इसके बाद उनसे सारी शक्तियां छीन ली गई थी. उनके ऊपर 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लगाने का आरोप सिद्ध किया गया था, जिसकी वजह से राजनीतिक हलचल पैदा हो गई थी. वहीं आज महाभियोग की प्रक्रिया के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्युंग ने संसद में अपने भाषण में कहा कि देश को सामान्य बनाने के लिए विद्रोही ताकतों को खत्म करना जरूरी है.
मार्शल लॉ के खिलाफ जनता का गुस्सा
डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि हान ने संवैधानिक न्यायालय में रिक्तियों को भरने से इनकार कर अपनी सीमाओं को पार कर दिया है. इससे पहले जनता में मार्शल लॉ के कोशिशों के बाद किए गए जनमत सर्वेक्षणों में, राष्ट्रपति यून सुक येओल को पद से हटाने के लिए भारी जनसमर्थन देखा गया था.
कैसे होती महाभियोग के लिए वोटिंग
साउथ कोरिया के कानून के मुताबिक महाभियोग के लिए वोटिंग प्रक्रिया में प्रधानमंत्री के लिए साधारण बहुमत और राष्ट्रपति के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. वहीं हान को निलंबित किए जाने के बाद वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालने की जिम्मेदारी सौपी गई है. हालांकि, इससे पहले चोई ने चेतावनी दी थी कि महाभियोग से देश की आर्थिक स्थिरता और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी NSA से मिले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जानिए क्या हुई बातचीत