नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन को फियोंगयांग के ऐतिहासिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश पहुंचने पर बधाई दी. तीन दिवसीय दौरे पर सुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून का स्वागत करने के लिए किम खुद यहां मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगाया. इस दौरान हजारों की संख्या में नॉर्थ कोरिया के लोगों ने अपने पड़ोसी देश साउथ कोरिया के नेता का स्वागत फूलों, झंडों और एक नीले और सफेद मानचित्र को एक पेनिनसुला का प्रतीक बनाते हुए किया.
इस साल में दोनों नेताओं की तीसरी मुलाकात
दूसरे विश्व युद्ध के बाद राष्ट्रपति मून जे इन तीसरे ऐसे साउथ कोरिया के नेता हैं जिन्होंने नॉर्थ कोरिया की राजधानी का दौरा किया है. बता दें कि इस साल यह दोनों नेताओं की तीसरी मुलाकात है. आखिरी बार कोराम के पनमुनजोम की सीमा पर स्थित एक गांव में बातचीत आयोजित की गई थी. इस मौके पर राष्ट्रपति मून ने कहा कि वो "अचल, स्थायी शांति" की कोशिश कर रहे हैं.साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि वह सैन्य तनाव को कम करने और परमाणु-निरस्त्रीकरण पर बातचीत को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
औपचारिक रूप से खत्म होगा कोरियाई युद्ध
दोनों नेता चाहते हैं कि अमेरिका औपचारिक रूप से कोरियाई युद्ध को समाप्त करने पर हस्ताक्षर करे, जो अभी भी तकनीकी रूप से जारी है क्योंकि किसी शांति संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच परमाणु कूटनीति स्थगित हो गई है और अब प्रश्न उठ रहा है कि किम जोंग उन अपने परमाणु-निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धताओं को लेकर कितने गंभीर हैं.
साउथ कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि किम ने 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल के खत्म होने तक नॉर्थ कोरिया को परमाणु-मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली है. आपको बता दें कि किम ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ सिंगापुर में अपनी पहली बैठक के दौरान उनसे दूसरे शिखर सम्मेलन का अनुरोध किया था.
सुपर 6: सुबह की सबसे बड़ी खबरें