जाबू: दक्षिणी सूडान में सोमवार को लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान में आग लग गई. राहत की बात ये रही की विमान चालक दल और 49 यात्रियों में से किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा. जिस विमान में आग लगी वो साउथ सूडान सुप्रीम एयरलाइन का था. ये जाबू से वाउ की ओर जा रहा था. क्रैश की वजह ख़राब मौमस बताया गया है.


दक्षिणी सूडान के जिस इलाके में ये विमान क्रैश हुआ, उस इलाके के गवर्नर ने बताया कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि किन परिस्थितियों की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान में आग लगी.


49 यात्रियों में ज़्यादातर यात्री दक्षिण सूडान के थे, वहीं दो विदेशी यात्री भी प्लेन में सवार थे. राहत और बचाव कार्य में वहां के लोकल अधिकारियों के साथ यूएन के शांति सैनिकों ने काफी मदद पहुंचाई.