Space Launches In 2022: चीन ने बनाया अपना 2022 का स्पेस प्लान, 50 से अधिक स्पेस लॉन्च की है तैयारी
Space Launches In 2022: सीएएससी ने पिछले महीने कहा था कि चीन इस साल अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा कर लेगा. इसके तैयार होने के बाद चीन अकेला ऐसा देश होगा जिसके पास खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा.
Space Launches In 2022: चीन अपने अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण को पूरा करने के लिए 50 से अधिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण (Space launch) और छह मानवयुक्त उड़ान (manned flights) भेजने की योजना बना रहा है. उसने इस साल अपने बढ़ते अंतरिक्ष उद्योग के लिए गुरुवार को एक महत्वाकांक्षी योजना का खाका पेश किया. चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (CASC) ने कहा कि चीन 2022 में 50 से अधिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण करेगा, जिससे 140 से अधिक अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे.
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (सीएएससी) ने कहा कि चीन 2022 में 50 से अधिक स्पेस लॉन्च करेगा, जिससे 140 से अधिक अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. सीएएससी में अंतरिक्ष विभाग के उप प्रमुख मा ताओ को उद्धृत करते हुए आधिकारिक मीडिया ने यहां कहा, “वर्ष 2022 अंतरिक्ष में चीन की परियोजनाओं को इस क्षेत्र में शीर्ष पर देखेगा.”
अंतरिक्ष स्टेशन के इस साल पूरा होने की उम्मीद
इस साल के लिए नियोजित कई कार्यों में से छह प्रक्षेपण एक अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के लिए चीन की मानवयुक्त अंतरिक्ष परियोजना को समर्पित होंगे. इस अंतरिक्ष स्टेशन के इस साल पूरा होने की उम्मीद है. सरकारी सीजीटीएन की खबर के मुताबिक, सीएएससी में अंतरिक्ष स्टेशन प्रणाली के उप मुख्य डिजाइनर बाई लिनहौ ने कहा, “हम अंतरिक्ष स्टेशन के लिए टी-आकार के डिजाइन को पूरा करने के लिए मानवयुक्त स्थिति के तहत कोर मॉड्यूल के साथ दो छोटे मॉड्यूल के मिलन और डॉकिंग को पूरा करेंगे.”
चीन के खुद का अंतरिक्ष स्टेशन
सीएएससी ने पिछले महीने कहा था कि चीन इस साल अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा कर लेगा. इसके तैयार होने के बाद चीन अकेला ऐसा देश होगा जिसके पास खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा. रूस का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस), जो वर्तमान में चालू है, कई देशों की एक सहयोगी परियोजना है.
ये भी पढ़ें: