Earth Rotation: पृथ्वी अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में एक दिन का वक्त लेती है. पृथ्वी के चक्कर लगाने की वजह से ही धरती पर रात और दिन होते हैं. 4.6 अरब साल पहले ग्रह तैयार हो रहे थे, तो उस समय स्पेस में मौजूद विशालकाय पत्थर एक-दूसरे से टकराए. पृथ्वी भी उन टकरावों की वजह से घूम रही है. धरती पर जीवन के लिए पृथ्वी का चक्कर लगाना बेहद जरूरी है. इसकी वजह से ही धरती पर कई तरह की आपदाएं नहीं आती हैं. 


हालांकि, अगर पृथ्वी महज 5 सेकंड के लिए अपनी धुरी पर चक्कर लगाना बंद कर दे, तो क्या होगा? पृथ्वी के अचानक रुकने की वजह से कितना नुकसान होगा? धरती के अलग-अलग हिस्सों पर इसका कैसा प्रभाव देखने को मिलेगा? और क्या पृथ्वी जब दोबारा से घूमने लगेगी, तो ये इंसानों के रहने लायक होगी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो लोगों के मन में अक्सर ही उठते रहते हैं. आइए आज ऐसे ही कुछ अतरंगी सवालों के जवाब जानते हैं.


पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?


'व्हाट इफ' यूट्यूब चैनल के मुताबिक, अगर पृथ्वी 5 सेकंड के लिए घूमना बंद कर देगी तो भी हमारा वायुमंडल काम करता रहेगा. इसका मतलब है कि धरती पर जबरदस्त हवाएं चलने लगेंगी. इन हवाओं की रफ्तार धरती के अलग-अलग हिस्सों पर अलग तरह की होंगी. अगर आप भूमध्यरेखा के पास होंगे, तो यहां हवा की रफ्तार 1670 KMPH होगी. इस रफ्तार में इंसान, जानवर से लेकर घर तक उड़ जाएंगे. ये हवाएं पृथ्वी की क्रस्ट को चीरकर रख देंगी. पृथ्वी के बाकी हिस्सों में 1000 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 


धरती पर सिर्फ हवाओं का सितम ही देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि इन 5 सेकंड के दौरान कुछ और भी भयानक होगा. पृथ्वी पूरी तरह से गोल नहीं है. सूर्य का चक्कर लगाने की वजह से भूमध्य रेखा के पास ये थोड़ी उभरी हुई है. अगर धरती धुरी पर घूमना बंद कर देगी, तो ये तुरंत एक गोले में तब्दील हो जाएगी. उभार की वजह से भूमध्य रेखा के पास जमा हुआ पानी पृथ्वी के ध्रुवों की ओर जाने लगेगा. इसकी वजह से विशालकाय सुनामी आएगी. 


पृथ्वी 5 सेकंड के बाद जब नॉर्मल होगी, तब तक यहां कुछ भी बचा नहीं होगा. हर इमारत, खेत और सभी टेक्नोलॉजी इस कदर बर्बाद हो चुके होंगे कि उन्हें पहचाना तक नहीं जा सकेगा. धरती पर रहने वाले अरबों लोगों की मौत हो चुकी होगी. ज्यादातर की मौत तेज हवाओं और उसके बाद हुए नुकसान के चलते होगी. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कुछ अरब सालों तक तो पृथ्वी घूमना बंद नहीं करने वाली है. 


यह भी पढ़ें: सौर मंडल में मिल गया पृथ्वी का 'जुड़वा भाई', जानिए हमारी धरती से कितनी है दूरी