SpaceX Plant: एलन मस्क का रॉकेट बूस्टर टेस्ट रन में फेल, स्पेसएक्स प्लांट में ही आग की लपटों में घिरा
SpaceX Plant: एलन मस्क (Elon Musk) के स्पेसएक्स (SpaceX) प्लांट में सोमवार को टेस्ट रन के दौरान एक रॉकेट बूस्टर (Rocket Booster) में आग लगने से यह फट गया.
Elon Musk's SpaceX Plant Rocket Booster: एलन मस्क (Elon Musk) का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सोमवार को आग की भेंट चढ़ गया. स्पेसएक्स (SpaceX) स्पेसएक्स द्वारा विकसित एक बूस्टर रॉकेट (Booster Rocket) सोमवार को टेक्सास में एक ग्राउंडटेस्ट फायरिंग (Groundtest Firing) के दौरान आग की लपटों में फट गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस आने वाली पीढ़ी (Next Generation) के स्टारशिप अंतरिक्ष यान (Starship Spacecraft) के फटने से मस्क के इस साल के अंत में स्टारशिप को कक्षा (Orbit) में लॉन्च करने के उद्देश्य को संभावित झटका लगा.
एलन मस्क ने सुपर हेवी बूस्टर 7 प्रोटोटाइप (Super Heavy Booster 7 Prototype) के शाम के विस्फोट के बाद ट्वीट किया, "हां, ये वास्तव में अच्छा नहीं है. टीम नुकसान का आकलन कर रही है." स्पेसएक्स के टेस्ट रन के दौरान आग की लपटों में घिरे बूस्टर रॉकेट के फटने की घटना को नासा स्पेसफ्लाइट (NASA Spaceflight) वेबसाइट के रिकॉर्ड लाइवस्ट्रीम (LIvestream ) में दिखाया गया. हालांकि तत्काल किसी के हताहत होने का कोई संकेत नहीं है.
Fire is spreading again and heading toward the OLM. 😟
— Chris Bergin - NSF (@NASASpaceflight) July 12, 2022
https://t.co/dUUqw7ojRv pic.twitter.com/68IfGeLgmT
विस्फोट की वजह साफ नहीं
स्पेसएक्स प्लांट में इस रॉकेट बूस्टर में हुए विस्फोट के स्पष्ट कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. यह नहीं पता तल पाया कि किस वजह से रॉकेट आग की लपटों और भारी धुएं के गोले में घेर लिया. इस वजह से दौरान वीडियो कैमरा भी हिलाता हुआ दिखाई दिया, हालांकि बूस्टर सीधा खड़ा रहा. टेक्सास (Texas) के बोका चीका ( Boca Chica) में बूस्टर के एक दिन के स्थिर (Static) अग्नि परीक्षण अभियान के बीच में इस नाकामयाबी का सामना करना पड़ा. यह आगामी अनक्रूड कक्षीय परीक्षण उड़ान (Uncrewed Orbital Test Flight) में इस्तेमाल के लिए 33 रैप्टर (33 Raptor) इंजनों की एक व्यूह (Array) से लैस है. स्पेसएक्स इस साल के अंत तक इसे शुरू करने की उम्मीद कर रहा था.
क्या है स्पेसएक्स की स्टारशिप
स्पेसएक्स की पूरी स्टारशिप अपने सुपर-हैवी फर्स्ट-स्टेज बूस्टर (Super-Heavy First-Stage Booster) के साथ 394 फीट (120 मीटर) लंबी होगी. ये मानव अंतरिक्ष यात्रा को और अधिक किफायती और नियमित बनाने के लिए मस्क की अहम महत्वाकांक्षाओं में से एक है. यह मस्क की कंपनी की अगली पीढ़ी का लॉन्च व्हीकल है. हालांकि यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन -एफएए (Federal Aviation Administration -FAA) ने भी स्पेसएक्स प्लांट के इस विस्फोट की जांच करने को लेकर कुछ नहीं कहा है.
गौरतलब है कि 2020 के अंत और 2021 की शुरुआत में, स्पेसएक्स ने उच्च-ऊंचाई वाले परीक्षण लॉन्च की एक कैटेगिरी में ही स्टारशिप के चार प्रोटोटाइप खो दिए. ये स्टारशिप वापसी में लैंडिंग के कोशिशों के दौरान विस्फोटों में खत्म हुए. हालांकि स्टारशिप प्रोटोटाइप (Prototype )ने आखिरकार मई 2021 में एक सुरक्षित टचडाउन हासिल किया यानि जमीन पर सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा.
ये भी पढ़ेंः