न्यूयॉर्क: अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) द्वारा घोषित अनूठे स्पेस मिशन (space mission) के चालक दल के सदस्यों में 'स्पेसएक्स ' की इंजीनियर अन्ना मेनन (Anna Menon) भी होंगी. इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले प्राइवेट स्पेस चालक दल (private space crew) की अगुवाई की थी.


अन्ना मेनन भारतीय मूल के डॉक्टर अनिल मेनन (Anil Menon) की पत्नी हैं और वह 'स्पेसएक्स ' में 'लीड स्पेस ऑपरेशन्स इंजीनियर ' हैं. 'स्पेसएक्स ' ने सोमवार बताया कि अन्ना मेनन चालक दल के संचालन संबंधी कार्यक्रम का प्रबंधन करती हैं और मिशन निदेशक और क्रू कम्युनिकेटर के तौर पर मिशन कंट्रोल में भी सेवा देती हैं.


इसाकमैन अमेरिकी भुगतान संसाधन कंपनी 'शिफ्ट4 ' के संस्थापक एवं सीईओ हैं. उन्होंने 'इंस्पिरेशन4 ' मिशन की कमान संभाली थी और 'पोलरिस प्रोग्राम ' का ऐलान किया था. कार्यक्रम में तीन मानव अंतरिक्ष यान मिशन शामिल होंगे.


पहले मिशन का नाम 'पोलरिस डॉन ' है और इसे 2022 के अंत तक फ्लोरिडा में राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा. अन्ना मेनन इस मिशन के लिए एक्सपर्ट और मेडिकल अधिकारी हैं.


अन्ना यूएस एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, जिन्हें नासा ने पिछले साल दिसंबर में नौ अन्य लोगों के साथ भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना था. अंतरिक्ष के लिए अपने आजीवन जुनून को आगे बढ़ाने के अलावा,  अन्ना को लंबी पैदल यात्रा, छोटे हवाई जहाज उड़ाने और साल्सा डांस करना पसंद है. अन्ना का  सबसे बड़ा प्यार उसका परिवार है, जिसमें पति अनिल, बेटा जेम्स और बेटी ग्रेस शामिल हैं.


कौन हैं अनिल मेनन?
अन्ना के पति अनिल मेनन का जन्म और पालन-पोषण मिनियापोलिस, मिनेसोटा में हुआ है. उनके पिता मलयाली पिता और माता यूक्रेनी हैं. वह स्पेसएक्स के पहले फ्लाइट सर्जन थे, जिन्होंने नासा के स्पेसएक्स डेमो -2 मिशन के दौरान कंपनी के पहले इंसानों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने में मदद की और भविष्य के मिशनों के दौरान मानव प्रणाली का समर्थन करने के लिए एक चिकित्सा संगठन का निर्माण किया. उन्होंने पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने वाले विभिन्न अभियानों के लिए चालक दल के उड़ान सर्जन के रूप में नासा की सेवा की.


यह भी पढ़ें: 


United Nations में आतंकवाद पर Pakistan को India की लताड़, कहा- सब जानते हैं Mumbai और Pulwama हमले के साजिशकर्ता कहां से हैं


China: राष्ट्रपति Xi Jinping ने दिया सैन्य उपकरणों के युद्ध परीक्षण का आदेश, इस वजह से ड्रैगन सेना को कर रहा मजबूत