SpaceX Starship Launch Highlights: SpaceX का स्टारशिप दोबारा हुआ फेल, धमाके में उड़ गया एलन मस्क का सपना
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट स्टारशिप की एक और टेस्टिंग फ्लाइट ने शनिवार (18 नवंबर) उड़ान भरी. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया.
LIVE
Background
SpaceX Starship Spacecraft launch: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट स्टारशिप की एक और टेस्टिंग फ्लाइट ने शनिवार (18 नवंबर) उड़ान भरी. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया. यह इस साल दूसरा मौका है, जब स्पेसएक्स ने स्टारशिप का परीक्षण किया. स्पेसएक्स ने शुरुआत में शुक्रवार (17 नवंबर) को स्टारशिप रॉकेट का दूसरी लॉन्चिंग निर्धारित की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें एक दिन की देरी हो गई.
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में इसकी टेस्टिंग की थी. उस समय फ्लाइट में विस्फोट हो गया था. एलन मस्क की बायोग्राफी लिखने वाले वाल्टर इसाकसन का कहना है कि स्टारशिप अब तक बनाया गया सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. इसे 100 लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.
सबसे पावरफुल रॉकेट है स्टारशिप
लॉन्चिंग से पहले स्पेसएक्स ने मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित रॉकेट और लॉन्च पैड दोनों में सुधार किया था. इसके बाद ही संघीय उड्डयन प्रशासन ने स्पेसएक्स को उड़ान भरने की मंजूरी दी थी.गौरतलब है कि लगभग 400 फुट ऊंचा 'स्टारशिप' दुनिया का सबसे बड़ा और पावरफुल रॉकेट है.
दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट
स्पेसएक्स के स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और इस बड़े रॉकेट को मिलाकर इन्हें स्टारशिप नाम दिया गया है ये इंसानों को दुनिया के किसी भी कोने में एक घंटे से कम समय में पहुंचा सकता है. स्टारशिप को दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट बताया जाता है. यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा हुआ होता है. इसके ऊपर वाले हिस्से की ऊंचाई 164 फीट है. इसके अंदर 1200 टन ईंधन आता है.
यह भी पढ़ें- SpaceX Starship: बूस्टर अलग होने के बाद क्या हुआ था, जो धमाके से फट गया एलन मस्क का स्पेसएक्स रॉकेट?
दुर्घटना में सिर्फ स्पेसक्राफ्ट को हुआ नुकसान
फेडरल रेगूलेटरी ने कहा है कि शनिवार 18 नवंबर को टेक्सास के बोका चिका से स्पेसएक्स स्टारशिप ओएफटी-2 लॉन्च के दौरान एक दुर्घटना हुई. इसमें वाहन को नुकसान हुआ. हालांकि, किसी के घायल होने या सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
स्पेसएक्स ने टीम को दी बधाई
स्पेसएक्स ने एयरक्राफ्ट टेस्टिंग के लिए पूरी टीम को बधाई दी है. कंपनी ने कहा कि सुपर हेवी बूस्टर पर सभी 33 रैप्टर इंजनों ने स्टारशिप ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी और स्टेज सेपरेशन के माध्यम से इसे पार किया.
नासा ने स्पेसएक्स की टीम को बधाई दी
नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने ट्वीट कर स्पेसएक्स की टीम को बधाई दी. स्पेस एजेंसी ने कहा कि स्पेसक्राफ्ट एक साहसिक कार्य है, जिसमें कुछ करने की भावना और इनोवेशन की जरूरत होती है. आज का परीक्षण सीखने का एक मौका है.
दूसरे चरण का डेटा खोया
बीबीसी के अनुसार स्पेसएक्स के एक इंजीनियर का कहना है कि आखिरी कुछ मिनटों में टीम ने इस उड़ान के दूसरे चरण का डेटा खो दिया है.
सफतलापूर्वक भरी थी उड़ान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास में बोका चिका के पास एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी के स्टारबेस लॉन्च साइट से रॉकेटशिप ने 90 मिनट की योजनाबद्ध उड़ान के साथ सफलतापूर्वक उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के लगभग 10 मिनट बाद संपर्क टूट गया.