Spain: फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना तो आपने भी खूब सुनी होगी. कई दफा अलग अलग वजहों से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. कभी तकनीकी खराबी के चलते तो कभी ख़राब मौसम के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिलती है, लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि पैसेंजर्स को होने वाली किसी परेशानी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई हो. 


शायद ही ऐसा कभी देखने को मिला हो कि पैसेंजर्स की परेशानी के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी हो. हालांकि ऐसी घटना मोरक्को से तुर्की जा रही फ्लाइट में देखने को मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, पेगासस एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार एक गर्भवती महिला ने कुछ ऐसा कर दिया कि प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. 


विमान में सवार एक प्रेग्नेंट महिला ने लेबर पेन की शिकायत की.  इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.  लेकिन इसके बाद जो हुआ वहां हैरान करने वाला था . प्लेन में महिला द्वारा प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद विमान को आपात स्थिति में एयरपोर्ट पर उतारा गया.  इस दौरान जैसे ही महिला प्लेन से उतर रही थी ठीक उसी समय 28 लोग फ्लाइट से उतरकर भागने लगे. इस दौरान 14 यात्री भागने में कामयाब रहे. 


14 लोग हुए फरार 


रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने तुर्की की पेगासस एयरलाइंस के 14 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं फरार लोगों की तलाश की जा रही है. जांच में डॉक्टरों ने बताया कि महिला गर्भवती जरूर थी लेकिन बच्चे को जन्म देने वाली नहीं थी. इसके बाद महिला को सार्वजनिक अव्यवस्था अपराध के संदेह में गिरफ्तार किया गया. स्पेन के अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए लोगों में से पांच मोरक्को के कैसाब्लांका शहर से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में वापस जाने के लिए तैयार हो गए.  बाकी को स्पेन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: जवाहिरी के बाद अब कौन संभालेगा अलकायदा की कमान? जानिए क्या बोला अमेरिका