Bunker House: पैरेंट्स से हुई बहस तो नाबालिग ने खोद डाली सुरंग, जमीन में बना लिया अपना बंकर हाउस
Inside Underground Home: स्पेन के 14 साल के लड़के की अपने माता पिता से किसी बात पर बहस हो गई थी. जिसके बाद उसे इतना गुस्सा आया कि उसने गार्डन की जमीन को खोदना शुरू कर दिया.
Inside Underground Home: बच्चों के कुछ भी सीखने की शुरुआत उसके घर से ही होती है. बच्चों को बाहरी दुनिया के बारे में बताने और नया सिखाने में माता-पिता का बहुत योगदान होता है. ऐसे में कई बार माता-पिता गुस्सा भी करते हैं. जिसकी वजह से कुछ बच्चे मां-बाप की डांट को लेकर नाराज भी हो जाते हैं. ऐसे ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां लड़के ने माता पिता से झगड़े के बाद घर में सुरंग खोद डाली. सुरंग आज अंडरग्राउंड बंकर हाउस में तब्दील हो चुकी है.
स्पेन के 14 साल के एंड्रेस कैंटो नाम के लड़के की अपने माता पिता से किसी बात पर बहस हो गई थी. जिसके बाद उसे इतना गुस्सा आया कि उसने गार्डन की जमीन को खोदना शुरू कर दिया. एंड्रेस ने मां बाप से छिपकर आठ सालों तक जमीन खोदी और आज ये एक बंकर में तब्दील हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक एंड्रेस अब 22 साल के हो चुके है.
Recorrido en video!! pic.twitter.com/cV0pxeUzfh
— Kokomo (@andresiko_16) April 26, 2021
तापमान रहता है 20 से 21 डिग्री
एंड्रेस ने बंकर में जाने के लिए सीढ़ियां भी बना रखी हैं. बंकर में वाईफाई कनेक्शन, स्पीकर, कोयले वाला स्टोव भी रखा है. बंकर के अंदर एंड्रेस ने अपनी सभी जरूरत की चीजें रखी हुई है. उन्होंने अपना बेड, इलेक्ट्रिक प्लग सॉकेट्स भी लगा रखा है. जानकारी के मुताबिक बंकर के अंदर का तापमान 20 से 21 डिग्री तक रहता है. हालांकि बरसात में यहां कीड़े-मकोड़े जरूर आ जाते हैं.
एंड्रेस नए कमरे बनाने में लिए लगे हुए है. जिसके लिए उन्होंने खुदाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक एंड्रेस अब तक आधे कमरे के लिए जमीन खोद चुके है. इसके अलावा एंड्रेस अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं और एक्टिंग भी करते है. ऐसे में समय न मिल पाने की वजह से वह केवल वीकेंड में ही खुदाई करते है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके परिवार और दोस्त दोनों ही उनके इस अंडरग्राउंड घर में चिल करते हैं.
La cueva desde la entrada, con la primera sala a la drcha y mi habitación al fondo. Muy contento esa semana :))( pic.twitter.com/UV3SmyJRCF
— Kokomo (@andresiko_16) April 26, 2021
ये भी पढ़ें: