आंकड़े: कोरोना वायरस से स्पेन और इटली को मिलने लगी राहत, मामलों और मौतों में आने लगी कमी
स्पेन में कोरोना संक्रमण के चलते कल कुल 331 मौतें हुईं, जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम हैं.इटली में पिछले 24 घंटों में महामारी के चलते 260 लोगों की मौत हुई है, जो कि 14 मार्च के बाद दैनिक मौतों का सबसे कम आंकड़ा रहा.
![आंकड़े: कोरोना वायरस से स्पेन और इटली को मिलने लगी राहत, मामलों और मौतों में आने लगी कमी Spain and italy daily coronavirus death toll lowest in weeks आंकड़े: कोरोना वायरस से स्पेन और इटली को मिलने लगी राहत, मामलों और मौतों में आने लगी कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28114707/corona-virus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं. लेकिन इस बीच स्पेन और इटली से राहत देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. स्पेन और इटली में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में अब कमी देखने को मिल रही है. जानें इन दोनों देशों का ताजा हाल.
22 मार्च के बाद स्पेन में कल हुईं कम मौतें
आंकड़ों के मुताबिक, स्पेन में एक महीने से ज्यादा वक्त में दैनिक मौतों की संख्या में कमी देखी गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के हवाले से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कल कुल 331 मौतें हुईं, जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. यह आंकड़ा शनिवार को 378 मौतों का था. देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23 हजार 521 हो गई है.
स्पेनिश हेल्थ अलर्ट एंड इमरजेंसी को-ऑर्डिनेशन सेंटर के डायरेक्टर फर्नांडो साइमन ने कहा, "पहली बार लंबे समय बाद हम 300 (के मौत के आंकड़े) से नीचे हैं. हालांकि, इन आंकड़ों को सामने रखने में मुश्किल हो सकती है, यह एक ऐसा आंकड़ा है जो महामारी के विकास में एक स्पष्ट और सकारात्मक दिशा को दशार्ता है."
इटली में 14 मार्च के बाद मौत के आंकड़ों में कमी
इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अब तक 26 हजार 977 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 99 हजार 414 हो गई. पिछले 24 घंटों में महामारी के चलते 260 लोगों की मौत हुई है, जो कि 14 मार्च के बाद दैनिक मौतों का सबसे कम आंकड़ा रहा. नए मामलों की संख्या में भी कमी देखी गई है, पिछले 24 घंटों में 2,324 दर्ज किए गए हैं, जो शनिवार की तुलना में 33 कम है. यह आंकड़ा छह दिनों में सबसे कम रहा.
आईसीयू में भी मरीजों की संख्या में गिरावट
इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में तीन सप्ताह पहले से कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है. 2,009 लोग रविवार को आईसीयू में भर्ती थे, वहीं इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,102 था. घर पर ठीक होने वाले तीन श्रेणियों में सबसे हल्के संक्रमित रोगियों की संख्या 82,722 रही, जबकि अस्पतालों में लक्षणों वाले ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 21,372 था। वहीं, एक दिन पहले यह आंकड़ा क्रमश: 82,212 और 21,533 रहा था.
यह भी पढ़ें-
कोरोना संकट: WHO ने कहा- महामारी का खात्मा अभी दूर, संक्रमण का बढ़ना चिंता की बात
राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं 70,000 मौत, हमने अच्छा काम किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)