Menstrual Leave Law: यूरोपियन (European) देशों में शामिल स्पेन (Spain) के पार्लियामेंट ने गुरुवार (16 फरवरी) को पीरियड के समय होने वाले दर्द से पीड़ित महिलाओं को मेडिकल छुट्टी देने के कानून को हरी झंडी दे दी है. स्पेन इस तरह के कानून को आगे बढ़ाने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. सरकार ने बताया कि कानून बनाने के लिए 185 वोट पक्ष में आए और 154 कानून के खिलाफ आए. सरकार ने कहा कि कानून को मान्यता देने के पीछे हमारा लक्ष्य है ऐसी टैबू चीजों को तोड़ना है.


पीरियड के समय छुट्टी देने का प्रावधान सिर्फ जापान, इंडोनेशिया और जाम्बिया सहित दुनिया भर के कुछ ही देशों में दी जाती है. स्पेन की इक्वालिटी मिनिस्टर इरेन मोंटेरो ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया और लिखा कि नारीवादी प्रगति के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है.


इलाज कराने के लिए मंजूरी 


किसी भी महिला कर्मचारी को बीमारी के वक्त जितनी छुट्टी की जरूरत होती है, उतनी ही पीरियड के वक्त होने वाले दर्द से निपटने के लिए भी छुट्टी चाहिए, चाहे वो किसी भी सेक्टर से जुड़ी हुई हो. अन्य हेल्थ प्रॉब्लम में मिलने वाले पेड लीव जैसे नियमों के मुताबिक पीरियड के वक्त भी डॉक्टर से इलाज कराने के लिए मंजूरी देनी चाहिए. हालांकि, पीरियड के वक्त डॉक्टरों की तरफ से कितने दिन तक लीव देने का प्रावधान होना चाहिए, ये नए कानून में मेंशन नहीं है. स्पैनिश स्त्री रोग और प्रसूति सोसायटी के अनुसार, पीरियड से लगभग एक तिहाई महिलाएं ही गंभीर दर्द से पीड़ित होती हैं.


दो ग्रुप कानून को लेकर बांटे


इस कानून की वजह से राजनेताओं और यूनियनों दोनों के बीच विभाजन पैदा हो गया है, यूजीटी स्पेन की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियनों में से एक है. उन्होंने यह चेतावनी देते हुए कहा कि यह वर्कप्लेस में महिलाओं को कलंकित कर सकती है और पुरुषों की भर्ती का पक्ष ले सकती है. मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पॉपुलर पार्टी (PP) ने भी चेतावनी दी है कि कानून महिलाओं को कलंकित करता है और उनके लिए लेबर मार्केट में नेगेटिव रिजल्ट हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Nesh Pillay: अचानक आधी ज़िंदगी ही भूल गई महिला, सोते वक्त उम्र थी 32 साल, जब जागी तो हो चुकी थी 17 की! जानिए माजरा