स्पने: अटलांटिक म्यूजियम ऑफ लांजारोते, यूरोप का पहला अंडरवाटर म्यूजियम
नई दिल्ली: वैसे तो कई म्यूजियम आपने देखे होंगे, लेकिन ऐसा अनोखा म्यूजियम शायद ही देखा होगा. अनोखा इसलिए क्योंकि ये म्यूजियम समंदर के पानी में तल पर है. अगर आपको इस म्यूजियम की सैर करनी है तो आपको न सिर्फ ऑक्सीजन मास्क पहनना होगा बल्कि आपको तैरना भी आना चाहिए.
यहां घूमने के लिए ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर जरुरी
स्पेन के लांजारोते (Lanzarote) में अटलांटिक सागर के तल में बने इस म्यूजियम में जाने के लिए इन लोगों को खास तरह की तैयारी करनी होती है. ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी तमाम चीजें जरूरी है ताकि यह समंदर के नीचे काम आ सके. समंदर के अंदर म्यूजियम होना अपने आप में बेहद ही दिलचस्प है क्योंकि यहां शानदार कलाकृतियों के साथ साथ समुद्री जीव जंतुओँ के भी दीदार होता है.
म्यूजियम के बारे में ये बातें जानना जरूरी हैआपको बता दें कि यह म्यूजियमयूरोप का पहला अंडरवाटर म्यूजियम है. इसका नाम है अटलांटिक म्यूजियम ऑफ लंजारोते. इस म्यूजियम में करीब 200 कलाकृतियां हैं जिन्हें दो साल की कड़ी मेहनत के बाद ब्रिटेन के शिल्पकार जेसन डीकेयर्स टेलर ने बनाया. सारी कलाकृतियां इस तरह से बनाई गई हैं कि पानी और पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे.
इस म्यूजियम को खोलने में स्थानीय प्रशासन ने आर्थिक मदद दी है और आम लोगों के लिए इसे 10 जनवरी को खोला गया.