Spain New App: स्पेन एक खास तरह का ऐप लॉन्च करने का प्लान बना रहा है, जिसके जरिये पत्नियां अपने पतियों की ओर से किए जा रहे घरेलू कामों पर नजर रख पाएंगी. साथ ही यह ऐप पुरुषों को घर पर अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा. स्पेन की ओर से लॉन्च किए जा रहे ऐप का उद्देश्य घरेलू कामों में लिंग असंतुलन को दूर करना है.
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा मंत्री एंजेला रोड्रिग्ज ने कहा कि उनका विभाग फ्री ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट पर काम कर रहा है. उनके अनुसार, यह एप्लीकेशन महिलाओं और पुरुषों को घर के काम करने में बिताए जाने वाले घंटों की संख्या को लॉग करने में सक्षम करेगा. इस खास ऐप की घोषणा जिनेवा में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र समिति में की गई थी.
घरेलू कामों को रिकॉर्ड करेगा ऐप
ऐप लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही एक एप्लिकेशन को लॉन्च करेंगे, जो लोगों को परिवार के विभिन्न सदस्यों की ओर से किए गए घरेलू कामों को रिकॉर्ड करने की अनुमति देगा ताकि हम देख सकें कि हममें से प्रत्येक घर के कामों में कितने घंटे कौन काम करता है, इससे हमारे पास ये डाटा भी उपलब्ध हो जाएगा कि देश में महिलाओं की तुलना में पुरुष कितना काम करते हैं.
पुरुषों की तुलना में महिलाएं करती हैं अधिक काम
उन्होंने बताया कि सरकार गर्मियों में ऐप्लिकेशन लॉन्च करने की तयारी में है. रोड्रिग्ज ने कहा, ''हम महिलाएं पुरुषों की तुलना में घरेलू कार्यों पर अधिक समय बिताती हैं.'' रोड्रिग्ज ने कहा कि स्पेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण में भाग लेने वाली लगभग आधी महिलाओं ने कहा कि घरेलू कामों में पुरुष बेहद कम हाथ बटाते हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नया ऐप, जिसे बनाने की कुल लागत लगभग $227,990 रखी गई है, इसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया जा रहा है कि प्रत्येक परिवार का सदस्य अपना हिस्सा तय करे.
ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तानी पत्रकार के बिगड़े बोल, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को बताया सजावट का सामान