कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इजरायल की एक कंपनी ने एक अनोखा मास्क तैयार किया है. मशीन से जुड़े मास्क को रिमोट के जरिए चलाया जा सकेगा. खाना खाने के लिए मास्क को बिना उतारे ही काम में लाया जा सकता है.
संक्रमण से बचाव के लिए स्पेशल मास्क तैयार
इजरायली कंपनी ने कोरोना वायरस मास्क विकसित किया है. ये आपको संक्रमण से बचाव के लिए स्पेशल डिवाइस बताया जा रहा है. रिमोट कंट्रोल के जरिए मास्क पहननेवाले इसको चला सकेंगे. खाना खाने के लिए मास्क को उतारने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को लगाकर रेस्टोरेंट जाने के खतरे को कम किया जा सकता है. चम्मच जब मुंह तक लाया जाएगा तब मास्क खुद ब खुद खुल जाएगा. हालांकि मास्क उतारे बिना आइसक्रीम वगैरह नहीं खाया जा सकेगा.
खाने के लिए उतारने की नहीं होगी जरूरत
इजरायल ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद बाजार को खोल दिया है. रेस्टोरेंट को इस शर्त पर खोलने की छूट दी गई है कि यहां से खास वक्त तक ही खाना ले जाया सकता है. कंपनी का दावा है कि वायरस के खिलाफ डिवाइस सुरक्षित उपकरण है. डिवाइस आपके इर्द-गिर्द बैठे लोगों से सुरक्षा मुहैया कराता है. आनेवाले महीनों में मास्क का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा.
महाराष्ट्र से यूपी के बस्ती लौटे 50 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, निगरानी में भेजे गए
Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1552 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 15.70 लाख के पार