Taiwan Finds Crashed Chinese Balloon: चाइनीज गुब्बारे को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन और अमेरिका के बीच जासूसी गुब्बारों को लेकर विवाद के बीच ताइवान की सेना ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि उसे चाइनीज तट के पास रणनीतिक रूप से स्थित द्वीप पर गुब्बारे के अवशेष मिले हैं.


ताइवान की सेना ने अवशेषों को चाइनीज बैलून (Chinese Balloon) से जोड़कर देखा है. ताइवान की सेना (Taiwan Military) ने कहा है कि ये मौसम गुब्बारा है और इसके चीन से संबंधित होने की संभावना है. 


ताइवान को मिला चाइनीज गुब्बारे का अवशेष


ताइवानी सेना ने कहा कि गुरुवार की देर रात चीन के फूजौ (Fuzhou) तट के पास ताइवान नियंत्रित मात्सु द्वीपसमूह पर एक अज्ञात वस्तु को आसमान से गिरते हुए देखा. बाद में एक शूटिंग रेंज पर एक गुब्बारे के अवशेष मिले. सेना ने कहा कि बैलून करीब 1 मीटर व्यास का है. इसमें एक टूल बॉक्स है, जिसका इस्तेमाल चीन में ही किया जाता है.


ताइवान की सेना ने क्या कहा?


ताइवान की सेना ने एक बयान में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अवशेष में मौसम संबंधी जानकारी का पता लगाने वाले उपकरण थे, जिन्हें संबंधित विभागों की ओर से आगे के मूल्यांकन के लिए इकट्ठा किया गया है." चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताकर इस पर दावा करता रहा है. ताइवान ने पिछले तीन वर्षों में चीनी सेना की ओर से बढ़ती गतिविधियों को लेकर कई बार शिकायत की है. ताइवान सेना का आरोप है कि द्वीप के पास चीन के लड़ाकू जेट और ड्रोन उड़ाए जाते रहे हैं.


कई बार दिखे मिलिट्री गुब्बारे


इससे पहले भी ताइवान ने खुलासा किया था कि चाइनीज मिलिट्री गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में कई बार उड़ते दिखे हैं. ताइवान का आरोप है कि इन बैलून के जरिए जासूसी की जा रही है. ताइवान पहले भी आशंका जताई थी कि संभावित हमले की तैयारी में डेटा इकट्ठा करने के लिए दर्जनों बैलून का इस्तेमाल किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Lufthansa Flight IT: लुफ्थांसा एयरलाइंस में बड़े पैमाने पर उड़ान में हुई देरी, जानिए क्या है प्रॉब्लम