Acting President Wickremesinghe's Relief Program: श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने राहत कार्यक्रम (Relief Program) की घोषणा की है. गौरतलब है कि आर्थिक संकट (Economic Crisis) की वजह से (Sri Lanka) में जनता बेहाल है. इसी वजह से आर्थिक दबावों से जूझ रही जनता को तत्काल राहत देने के लिए ही यह कार्यक्रम लागू किया है. जनता को ईंधन, गैस और आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया हो पाए, इसलिए इस राहत कार्यक्रम को लागू करने का फैसला लिया गया है.
मंत्रियों और संसदों ने लिया फैसला
श्रीलंका में कल यानि शनिवार 16 जुलाई को मंत्रियों और संसद सदस्यों के साथ देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई. इसके बाद सभी ने देश की जनता को राहत देने के लिए तत्काल राहत कार्यक्रम (Relief Program) का लागू करने का फैसला लिया. इसके साथ ही अगस्त में पेश होने वाले राहत बजट से इसके लिए अतिरिक्त पैसे का इंतजाम करने का फैसला लिया गया है.
बैठक में क्या कहा कार्यवाहक राष्ट्रपति
बैठक के दौरान कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में तेजी लाने की सलाह दी.यहां नियमित रूप से और तुरंत ईंधन(Fuel) और उर्वरक (Fertilizers) उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया.साथ ही इस चर्चा के दौरान व्यवसायियों को अपना व्यवसाय बिना किसी बाधा के चलाने के लिए आवश्यक माहौल तैयार करने की योजना भी बनाई गई है.
इस बीच, कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों ( Peaceful Protesters ) की सौंपी गई योजना को एक अच्छी योजना कहा गया और इसकी सराहना की गई है. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने आगे कहा कि जल्द ही वह भ्रष्टाचार( Corruption) से लड़ने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
ये भी पढ़ें: