Sri Lanka Crisis: CIA प्रमुख का बड़ा बयान- आर्थिक संकट के लिए चीन जिम्मेदार, श्रीलंका को खुली रखनी चाहिए थी आंखें
Sri Lanka Crisis: CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने कहा, "राष्ट्रों को आज श्रीलंका जैसी जगह पर ध्यान देना चाहिए. चीन के भारी ऋण पर श्रीलंका ने अपने आर्थिक भविष्य को लेकर कुछ बहुत ही गलत दांव लगाए."
Sri Lanka Crisis: अमेरिका (US) की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के प्रमुख ने श्रीलंका (Sri Lanka) के आर्थिक पतन के लिए चीन (China) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उच्च ऋण (High Debt) वाले चीनी निवेश (Chinese Investment) पर कोलंबो (Colombo) के "मूर्ख दांव" ने विनाशकारी परिणाम दिए हैं. विलियम बर्न्स (William Burns) ने बुधवार (20 जुलाई) को एस्पेन सिक्योरिटी फोरम(Aspen Security Forum) में कहा, "चीन के पास फेंकने के लिए बहुत अधिक है और चीनी अपने निवेश के लिए एक बहुत ही आकर्षक पैकेज बना सकते हैं."
विलियम बर्न्स ने कहा, "राष्ट्रों को आज श्रीलंका जैसी जगह पर ध्यान देना चाहिए. चीन के भारी ऋण पर श्रीलंका ने अपने आर्थिक भविष्य को लेकर कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण दांव लगाए और इसके परिणामस्वरूप आर्थिक और राजनीतिक दोनों तरह के विनाशकारी परिणाम भुगत रहा है."
‘श्रीलंका की स्थिति दूसरे देशों के लिए सबक’
सीआईए प्रमुख ने चेतावनी दी कि श्रीलंका की स्थिति दूसरे देशों के लिए एक सबक होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि, न केवल मध्य पूर्व या दक्षिण एशिया में, बल्कि दुनिया भर में - कई अन्य देशों के लिए यह एक सबक होना चाहिए - इस प्रकार के सौदों के बारे में अपनी आंखें खुली रखने के बारे में."
श्रीलंका में हालात गंभीर
बता दें श्रीलंका भारी आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. कर्ज में डूबे में देश में ईंधन सहित सभी जरूरी चीजों की भारी कमी हो गई है. आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए. जनता के भारी विरोध के बीच गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) देश से फरार हो गए और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. वह फिलहाल सिंगापुर में हैं.
इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (20 जुलाई) को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुआ. कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) नए राष्ट्रपति चुने गए.
यह भी पढ़ें: