Sri Lanka Crisis: श्रीलंका से मालदीव भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मांगा प्राइवेट जेट, अब सिंगापुर जाने की तैयारी
Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव की राजधानी माले से निर्धारित सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट से सिंगापुर (Singapore) के लिए रवाना नहीं हुए.
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में इमरजेंसी और प्रदर्शन के बीच हालात बेहद ही खराब हो गए हैं. इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर (Singapore) जाने की फिराक में लगे हैं. गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने मालदीव सरकार से सिंगापुर जाने के लिए प्राइवेट जेट मांगा है. श्रीलंका (Sri Lanka) के डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव (Maldives) से प्रस्थान के लिए एक निजी जेट का इंतजार कर रहे हैं.
श्रीलंका डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे माले से सिंगापुर के लिए निर्धारित सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट से सिंगापुर के लिए रवाना नहीं हुए हैं, बल्कि अब एक निजी विमान से यात्रा करने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या प्राइवेट जेट से सिंगापुर जाएंगे गोटाबाया राजपक्षे?
मालदीव के सूत्रों ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनकी पत्नी इओमा राजपक्षे के अपने दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ बुधवार की रात एसक्यू-437 पर माले से सिंगापुर के लिए रवाना होने की उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण विमान में नहीं चढ़े. उन्होंने मालदीव की सरकार से प्राइवेट जेट की मांग की है. मालदीव से सिंगापुर जाने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति के लिए एक प्राइवेट जेट को सुरक्षित करने के लिए अब बातचीत जारी है.
श्रीलंका से मालदीव भागे थे राजपक्षे
गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने देश की अर्थव्यवस्था (Sri Lanka Economic Crisis) के खराब होने के बाद बढ़ते जन आक्रोश के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की थी. श्रीलंका की वायु सेना ने एक बयान में बताया था कि राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ सेना के एक विमान में देश छोड़कर मालदीव चले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव (Maldives) में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने देश में किसी सैन्य विमान के उतरने के शुरुआती अनुरोधों को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में अध्यक्ष नशीद के आग्रह पर विमान को उतरने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
Gotabaya Rajapaksa: देश छोड़ने में मालदीव संसद अध्यक्ष नशीद ने की राजपक्षे की मदद, इस तरह हुआ खुलासा