Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति चुनाव से पहले श्रीलंका के इस बड़े नेता ने PM मोदी से की भावुक अपील, जानें क्या कहा
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है और कहा है 'हमारे देश का राष्ट्रपति कोई भी हो, हमें भरोसा है भारत पर.
Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका में आज 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद (Presidential Election) का चुनाव होने वाला है. चुनाव से ठीक पहले पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premdasa) ने इस रेस से खुद को अलग कर लिया और कहा कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी सहयोगी आगे इस दिशा में कड़ी मेहनत करेंगे.
प्रेमदासा ने भारत से लगाई गुहार
अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद साजिथ प्रेमदासा ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'कल श्रीलंका का राष्ट्रपति कोई भी हो, मेरा भारत (India) के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी (PM Modi) से विनम्र और हार्दिक अनुरोध है कि वो सहायता जारी रखेंगे. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी, भारत के सभी राजनीतिक दलों और भारत के लोगों (People Of India)को इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और उसके लोगों की मदद करने का आग्रह करता हूं.'
भारत की मदद की सराहना
साजिथ प्रेमदासा ने रविवार को दिए अपने बयान में भारत के मदद की सराहना की थी और कहा था कि वो भारत से मदद और समर्थन मांगना जारी रखेंगे. भारत ने अबत क श्रीलंका को 3.8 अरब डॉलर की मदद की है. प्रेमदासा ने आगे कहा था कि हम अपने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के मामले में भारत सरकार के जबर्दस्त समर्थन की सराहना करते हैं.
तीन नेता आजमाएंगे किस्मत, कौन होगा राष्ट्रपति...
श्रीलंका में चल रही अस्थिरता के बीच संसद में 44 वर्षों में पहली बार बुधवार 20 जुलाई को त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसमें पहले प्रधानमंत्री से कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे हैं. दूसरे राजपक्षे सरकार के पूर्व मीडिया मंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए एसएलपीपी के सदस्य दुलस अलहप्परुमा हैं तो तीसरे तीसरे दावेदार के रूप में मार्क्सवादी पार्टी की नेता अनुरा कुमारा दिसानायके का नाम दौड़ के लिए शामिल किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर अलहप्परुमा राष्ट्रपति पद के लिए जीत जाते हैं, तो एसजेबी और एसएलपीपी के वर्गों के बीच अनुबंध साजिथ प्रेमदासा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है. देश में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहने पर भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते देश छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नए राष्ट्रपति के लिए कल चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: