Sri Lanka Economic Crisis Protest: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को उनके आधिकारिक आवास में घुस गए. पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की व गोलियां भी चलाई थी. हालांकि, प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए. राष्ट्रपति गोटाबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था. 


प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर स्विमिंग पूल में नहाते हुए भी दिखाई दिए. प्रदर्शनकारियों का स्विमिंग पूल में नहाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के किचन में भी लोग घुस गए. वहीं राष्ट्रपति आवास में बिस्तर पर भी लोग दिखाई दिए. बता दें कि, राष्ट्रपति राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. सूत्रों से पता चला है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं. 


श्रीलंका में बिगड़ रहे हालात


गौरतलब है कि अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास व कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच आज राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. पुलिस द्वारा रात भर का कर्फ्यू हटाए जाने के बाद श्रीलंकाई झंडे लेकर हजारों प्रदर्शनकारी ईंधन की भारी कमी के कारण सड़कों उतर आए. 


प्रदर्शन के दौरान कई लोग हुए घायल


श्रीलंका (Sri Lanka) में प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए और उन्हें कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक संकट के लिए राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa)  को जिम्मेदार ठहराया है और तीन महीने से उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा कर रखा है. 


ये भी पढ़ें- 


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शन के बाद आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात बेहद खराब, राष्ट्रपति और पीएम इस्तीफा देने के लिए तैयार, 5 प्वाइंट्स में जानिए ताजा हालात