Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना का एक्शन शुरू, राष्ट्रपति सचिवालय से खदेड़े गए लोग
Sri Lanka Protestors: श्रीलंका में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर पिछले कई दिनों से प्रदर्शनकारी डटे हुए थे. जिन्हें अब वहां से खदेड़ने का काम शुरू हो चुका है.
Sri Lanka Protestors: आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है, यहां लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. जिसके बाद अब रानिल विक्रमसिंघे को नया राष्ट्रपति चुना गया है. लेकिन श्रीलंका में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लोग अब विक्रमसिंघे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, उनका आरोप है कि वो राजपक्षे परिवार के करीबी हैं. हालांकि विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) के राष्ट्रपति बनने के बाद अब प्रदर्शनकारियों पर सख्त एक्शन भी शुरू हो चुका है.
श्रीलंका में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर पिछले कई दिनों से प्रदर्शनकारी डटे हुए थे. जिन्हें अब वहां से खदेड़ने का काम शुरू हो चुका है. बताया गया है कि रानिल विक्रमसिंघे ने हिंसा और उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. खासतौर पर उन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जा रहा है जो राष्ट्रपति भवन के आसपास नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
#WATCH | Sri Lanka: Entry to Galle Face protest site in Colombo blocked & barricaded by security personnel amid a late-night clampdown on protestors pic.twitter.com/bvALgHb5QI
— ANI (@ANI) July 21, 2022
हटाए गए सभी टेंट
श्रीलंका में मौजूद मीडिया के हवाले से बताया गया है कि, प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार तक राष्ट्रपति सचिवालय को घेरने का प्लान बनाया था, उनका कहना था कि जब तक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे कैबिनेट का शपथ ग्रहण नहीं करवा लेते वो यहां से नहीं हटेंगे. लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका की सेना ने उनके खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. यहां मौजूद सभी अस्थायी टेंटों को उखाड़ दिया गया है और प्रदर्शनकारियों को हटाने का काम लगातार जारी है.
कई सरकारी बिल्डिंगों पर कब्जा
बता दें कि श्रीलंका में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन समेत कई अहम इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया. पिछले दिनों कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें देखा गया कि श्रीलंका के लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर मौज-मस्ती कर रहे हैं. साथ ही कई शहरों में जमकर आगजनी भी की गई. श्रीलंका के इस हालात को लेकर दुनिया के तमाम देशों ने चिंता जताई थी, वहीं इसी बीच तब राष्ट्रपति पद पर बैठे गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर पहले मालदीव और फिर सिंगापुर भाग गए. जहां से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया. इसके बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ और रानिल विक्रमसिंघे ने जीत दर्ज की. फिलहाल विक्रमसिंघे संकट में घिरे देश को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -