(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sri Lanka Crisis: विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा बनेंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति! खुद बताया- क्या है उनका पूरा प्लान
Sri Lanka Crisis President: श्रीलंका में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा. रेस में रानिल विक्रमसिंघे और विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा सबसे आगे हैं. साजिथ ने कहा- हमारे पास पूरा प्लान है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर मचे त्राहिमाम के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया (Gotabaya Rajpaksha) देश छोड़कर भाग गए और ई-मेल से अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब श्रीलंका में नए राष्ट्रपति (Sri Lanka President) के लिए चुनाव 20 जुलाई को होंगे. इस दौड़ में देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) और विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) समेत कुल चार नेता शामिल हैं. श्रीलंका में बिगड़े आर्थिक हालात और महंगाई को लेकर चारों तरफ त्राहिमाम मचा है. ऐसे में जो भी नया राष्ट्रपति बनेगा उसके लिए चुनौतियां कम नहीं होंगी.
हमारे पास संकट से उबरने का पूरा प्लान है
राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा सबसे आगे चल रहे हैं. साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'निश्चित रूप से हमारे पास इस आर्थिक कर्ज से उबरने की योजना है, ... हम तीन साल से देश की गोटाबाया सरकार से कह रहे हैं कि गलत सलाह वाले आर्थिक कदम न उठाएं... उन्होंने हमारी बात को कभी नहीं सुना और हम अभी तबाही की स्थिति में पहुंच गए हैं.'
We are talking to all the members of Parliament... Victorious people should be in congruence with grassroots-level thinking. Right now we have a Parliament that doesn't represent majority opinion of the people...: Sri Lankan LoP on whether they've majority for Presidential polls pic.twitter.com/YgZzkFAwih
— ANI (@ANI) July 17, 2022
क्या श्रीलंकाई विपक्षी नेता प्रेमदासा उनके पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए बहुमत है, इसपर उन्होंने कहा, 'हम सभी संसद सदस्यों से बात कर रहे हैं... विजयी लोगों को जमीनी स्तर की सोच के अनुरूप होना चाहिए. अभी हमारे पास एक संसद है जो लोगों के बहुमत की राय का प्रतिनिधित्व नहीं करती है...'
प्रेमदासा ने भारत की सराहना की
श्रीलंका एलओपी साजिथ प्रेमदासा ने कहा-अभी हमारे पास राष्ट्रपति चुनने वाले 225 सांसद हैं. गोटबाया राजपक्षे के विधायी बहुमत की संसद रचना करती है और इस पूरी प्रक्रिया से ही अगले राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा. मैंने अपना नाम दे दिया है, देखेंगे क्या होता है. हम सभी सदस्यों से बात कर रहे हैं.
कोलंबो | हम अपने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के मामले में भारत सरकार द्वारा दिए गए जबरदस्त समर्थन के लिए भारत सरकार के उदार प्रयासों की प्रशंसा करते हैं. हम इस संबंध में भारत की मदद और समर्थन चाहते हैं.
ऐसे होगा श्रीलंका में राष्ट्रपति का चुनाव
पिछले शनिवार को श्रीलंका में उपजे आर्थिक संकट के बाद जनता का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव कराने के लिए शनिवार को संसद का एक संक्षिप्त विशेष सत्र बुलाया गया था. लगभग 13 मिनट के इसविशेष सत्र के दौरान संसद के महासचिव धम्मिका दसानायके ने राष्ट्रपति पद की रिक्ति की घोषणा की थी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार को दाखिल किए जाएंगे और अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में होते हैं तो सांसद बुधवार को मतदान करेंगे. इस तरह से श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा और संभवतः उस दिन देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: