Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पासपोर्ट (Passport) लेने के लिए दो दिन से लाइन में लगी एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोलंबो आव्रजन विभाग में तैनात श्रीलंका सेवा (Sri Lanka Army) के कर्मियों ने सुबह 26 वर्षीय एक महिला को प्रसव पीड़ा होते देखा. उन्होंने बताया कि वे उसे कैसल अस्पताल (Hospital) ले गए जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया.


अधिकारियों ने बताया कि विदेश में रोजगार हासिल करने के लिए पासपोर्ट लेने के वास्ते महिला और उसका पति पिछले दो दिन से कतार में लगे हुए थे. बता दें देश में इस साल जनवरी से शुरू हुए आर्थिक संकट के बाद से पासपोर्ट कार्यालय के बाहर पासपोर्ट लेने के इच्छुक लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.


ईंधन की कतार में एक शख्स की मौत
इस बीच, एक अन्य व्यक्ति, जो ईंधन की कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था की गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.  मार्च के बाद से ईंधन की कतार में इस तरह की यह पंद्रहवीं मौत है. तिपहिया वाहन (Three Wheeler) पर सवार 60 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता ने पयागला में ईंधन के लिए लगातार दो दिन कतार में बिताए थे. कतार में लगने के दौरान उसे सीने में दर्द हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें


ईंधन के लिए लंबी कतारें अब देश में इंडियन ऑयल कंपनी के LIOC खुदरा पंपों के बाहर लगी हैं. देश में आपूर्ति जहाजों के आने की कोई सूचना नहीं होने के कारण राज्य ईंधन इकाई सीपीसी पंप 10 दिन पहले सूख गए थे. LIOC, जो 200 से अधिक पंपिंग स्टेशन चलाता है, अब त्रिंकोमाली के पूर्वी जिले में अपने भंडारण टैंकों से सीमित आपूर्ति कर रहा है.


देश में जरूरी चीजों की कमी
बता दें श्रीलंका 1948 में अपनी आजादी के बाद से सबसे बुरा आर्थिक संकट झेल रहा है. देश में भोजन (Food), दवा (Medicine), रसोई गैस (Cooking Gas) और ईंधन (Fuel) जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है.


यह भी पढ़ें:


Kabul Airport Deal: काबुल एयरपोर्ट UAE को सौंपने के लिए तैयार हो गया तालिबान, समझौते के बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी


US Congressman: 'भारत को मिले CAATSA कानून की पाबंदियों से छूट', रूस से सौदे पर अमेरिकी सांसद ने लिया पक्ष