श्रीलंका में आर्थिक और सियासी संकट की मार सीधे जनता पर पड़ रही है. आलम ये है कि कई जरूरी चीजों की कीमत आसमान छू रही है और लोग भुखमरी का शिकार होने लगे हैं. बताया गया है कि श्रीलंका में फलों और सब्जियों के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि किसी आम इंसान का इन्हें खरीदना लगभग नामुमकिन सा हो चुका है. देश में सेब के दाम 1600 रुपये किलो से ज्यादा हो चुके हैं, वहीं इसी तरह बाकी के फलों के दाम भी काफी ज्यादा हैं. 



  • श्रीलंका में खाने की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा देश में कई ऐसी जरूरी चीजें हैं, जिनकी किल्लत हो रही है. पैसे की तंगी के चलते देश में चीजें खत्म हो रही हैं और जो कुछ बचा है, उसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं है. आइए बताते हैं कि श्रीलंका में फलों के दाम कैसे बढ़े हैं. 

  • एक किलो सेब की कीमत 1500 से 1600 रुपये हो चुकी है, जो जनवरी में 350 रुपये प्रति किलो थी. 

  • अगर श्रीलंका में कोई अमरूद खरीदना चाहे तो उसे एक किलो के लिए 600 रुपये खर्च करने होंगे. जनवरी में ये 300 रुपये था. 

  • आम का सीजन चल रहा है, लेकिन श्रीलंका के आम लोगों की पहुंच से ये काफी दूर हो चुका है. क्योंकि अभी यहां आम की कीमत 600 रुपये प्रति किलो है. 

  • केला जो कि आमतौर पर 50 से 100 रुपये दर्जन मिलता है, उसके लिए श्रीलंका में अभी आपको 300 रुपये खर्च करने पड़ेगें. हालांकि जनवरी में भी यही कीमत थी. 

  • अगर आप संतरा खरीदना चाहते हैं तो श्रीलंका में इसके लिए 1500 रुपये खर्च करने होंगे. जनवरी में यहां एक किलो संतरे की कीमत 350 रुपये थी. 

  • श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नारियल की कीमत की बात करें तो ये 150 रुपये पहुंच चुकी है. ये कीमत जनवरी के महीने में 70 रुपये थी. 

  • स्ट्रॉबेरी की कीमत श्रीलंका में अब 775 रुपये तक पहुंच चुकी है. जनवरी के महीने में यहां स्ट्रॉबेरी 500 रुपये किलो थी. लेकिन अब लगातार कीमत बढ़ रही है. 


श्रीलंका में कई चीजों का स्टॉक भी लगभग खत्म होने की कगार पर है. ये वो सामान है जो विदेशों से आयात होकर श्रीलंका में पहुंचता है और क्योंकि अब श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा भंडार कम है ऐसे में सामान आयात भी नहीं हो पा रहा और उसका असर अब बाजारों पर दिख रहा है. 


खाने की चीजों की अगर बात करें तो पास्ता का स्टॉक खत्म हो चुका है. वहीं कॉर्नफ्लेक्स 500 रुपये, केचअप 450 रुपये प्रति 300 ग्राम, न्यूट्रेला 4500 रुपये किलो, काजू 6 हजार रुपये किलो, बटर की कीमत 1300 रुपये प्रति 100 ग्राम, चीज 1500 रुपये प्रति 100 ग्राम हो चुका है. इसी तरह बाकी सामानों की कीमतें भी कई गुना बढ़ चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें - 


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सियासी संकट के बीच महंगाई रोकने के लिए ये है कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का प्लान, करने जा रहे ये काम


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में भुखमरी जैसे हालात, खाने से लेकर टॉयलेट पेपर तक खत्म! ‘इन हालातों में सिर्फ भारत कर रहा मदद’