Sri Lanka Crisis Protest: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने का किया एलान, देश में बवाल जारी
Sri Lanka Crisis Protest: श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के बाद भी देश में हालात बेकाबू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी है.
LIVE
![Sri Lanka Crisis Protest: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने का किया एलान, देश में बवाल जारी Sri Lanka Crisis Protest: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने का किया एलान, देश में बवाल जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/18384bfbce12246185cd2a61557b77221657383665_original.jpg)
Background
Sri Lanka Crisis Protest Live: श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच महंगाई से परेशान लोगों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर तक घुस गए. मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) आवास छोड़कर निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. आर्थिक संकट से जूझ रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने आज कोलंबो में पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में प्रवेश किया.
कई सैन्यकर्मी भी नागरिकों में शामिल हो गए हैं क्योंकि वे राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें की व गोलियां भी चलायी. हालांकि, प्रदर्शनकारी अवरोधकों को हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुस गए. राष्ट्रपति गोटाबाया ने कोलंबो में प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही परिसर खाली कर दिया था.
श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने राष्ट्रपति से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है. राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास व कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) की हालत बदतर होती जा रही है. आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं. लोग ऑयल और बिजली संकट से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के खिलाफ प्रदर्शन कर उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया का बयान, पार्टी के फैसले का सम्मान करूंगा
श्रीलंका के राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे
श्रीलंका के राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे.
प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के निजी आवास में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में घुसकर आग लगा दी है. श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा दे चुके हैं.
श्रीलंका के पीएम ने दिया इस्तीफा
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं. इसे सुगम बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा."
To ensure the continuation of the Government including the safety of all citizens I accept the best recommendation of the Party Leaders today, to make way for an All-Party Government.
— Ranil Wickremesinghe (@RW_UNP) July 9, 2022
To facilitate this I will resign as Prime Minister.
अनुरा कुमारा दिसानायके बनेंगे अगले राष्ट्रपति- सूत्र
एसएलपीपी महासचिव सागर करियावासम ने विमुक्ति पेरामुना को नेता नियुक्त करने का सुझाव दिया है. सूत्रों का कहना है कि अनुरा कुमारा दिसानायके आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं.
श्रीलंका पीएमओ ने कहा- पीएम इस्तीफा देने को तैयार
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)