Sri Lanka Crisis Highlights: श्रीलंका के सेना प्रमुख की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, एक और कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा
Sri Lanka Protest Highlights: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा देंगे.
चीन ने श्रीलंका में मौजूद अपने सैकड़ों नागरिकों को किसी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी है. चीन श्रीलंका की स्थिति पर पैनी नजर रख रहा है. चीनी नागरिकों से कहा गया है कि वे किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं हों.
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि श्रीलंकाई संकट एक गंभीर मामला है. पीएम मोदी की नीति 'पड़ोसी पहले' है. हम अपने पड़ोसियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह से प्रयास करते हैं और उनका समर्थन करते हैं. हमने श्रीलंका को एक लाइन ऑफ क्रेडिट दिया था, जिसने पिछले कई महीनों से आवश्यक वस्तुओं को उनके पास प्रवाहित किया है. हमने उन्हें ईंधन की खरीद के लिए एक लाइन ऑफ क्रेडिट भी प्रदान किया है. इस साल अकेले हमने श्रीलंका को 3.8 अरब डॉलर की सहायता देने का वादा किया है. हमारा ध्यान उनकी मदद करने पर है.
श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका श्रीलंका के राजनीतिक घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है. यह एक नाजुक क्षण है, हम सभी दिशाओं से संयम बरतने का आग्रह करते हैं. सत्ता के लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए सभी दलों को सहयोग करना चाहिए. हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवासों पर कब्जा करने वाले श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि वे दोनों के इस्तीफा देने तक उनके घरों पर कब्जा करना जारी रखेंगे. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के लिए सहमत होने के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में श्रीलंकाई राष्ट्रपति सचिवालय के परिसर के बाहर विरोध करना जारी रखा क्योंकि उन्हें नेताओं पर भरोसा नहीं है.
धम्मिका परेरा ने आज निवेश संवर्धन मंत्री का पद छोड़ दिया. अशांति के बीच पिछले दो दिनों में हरिन फर्नांडो, मानुषा नानायकारा और बंडुला गुणवर्धन के बाद वह कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले चौथे मंत्री हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. वे लोकतांत्रिक साधनों और मूल्यों, स्थापित संस्थानों और संवैधानिक ढांचे के माध्यम से समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं. भारत ने इस वर्ष श्रीलंका में गंभीर आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का समर्थन दिया है. हम श्रीलंका में हाल के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने आज शांति बनाए रखने के लिए लोगों का समर्थन मांगा. वहीं रविवार को एक और कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफा दिया है. इसके बाद अब तक चार मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग का नया वीडियो सामने आया है. कल प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे. श्रीलंका के पीएम के घर में आगजनी के मामले में पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. कल पीएम रानिल विक्रमसिंघे के घर पर लगाई गई थी आग.
श्रीलंका संकट पर भारत की ओर से पहली प्रतिक्रिया आयी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देश के लिए हमेशा मददगार रहे हैं और आगे भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि, इस वक्त वो परेशानी से जूझ रहे हैं इसलिए अभी हम थोड़ा से इंतजार करेंगे.
श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोलने के बाद आंदोलनकारी जनता ने अब राष्ट्रपति भवन पर भी हमला बोल दिया है. भारी तादा में लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर जा पहुंचे हैं.
श्रीलंका में आंदोलनकारी जनता हिंसा पर उतर आयी है. प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार 'Gota Go Gama' और 'Gota Go Home' आंदोलन चला रहे हैं. आपको बता दें कि श्रीलंका की सिंहली भाषा में गामा गांव को कहा जाता है. इन प्रदर्शनकारियों ने एक टेंट लगाया है जहां से ये गाड़ियों के हार्न बजाकर नारे लगा रहे हैं.
श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण हालात बदतर हो गए हैं. सड़कों पर उतरी जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है और तोड़फोड़ की. वहीं, प्रदर्शनकारियों और श्रीलंका पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में घुसकर आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए भी देखा गया.
श्रीलंका के हालात पर अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने श्रीलंका के नेताओं से कहा है कि जल्द से जल्द लोगों के असंतोष को दूर करें.
श्रीलंका में भारी बवाल के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देंग. जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इस बारे में स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सूचित किया है कि वह 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे.
बैकग्राउंड
Sri Lanka Protest Update 10th July' 2022: श्रीलंका में संकट गहराने के बीच अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा देंगे. बता दें, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा था.
प्रदर्शनकारी इस हद तक पहुंचे कि पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए राष्ट्रपति में दाखिल हो गए. हालांकि इस सबसे पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन से निकल गए थे. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को कब्जा कर लिया और चारों ओर, अंदर-बाहर, हर जगह प्रदर्शनकारी नजर आए. वहीं इसी बीच श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके आवास के बाहर भी प्रदर्शन शुरू हो गए.
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
श्रीलंका में जारी हंगामें के बाद पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें स्पीकर ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद खबर आई कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा देने से मान गए लेकिन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पद छोड़ने से इंकार किया. बताया जा रहा है कि बाद में प्रधानमंत्री को भी मना लिया गया और वो भी इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए.
पीएम के इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका के कुछ सांसदों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सर्वदलीय अंतरिम सरकार की नियुक्ति हो जाएगी. इसी बीच प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी. श्रीलंका में स्थिति अभी भी काबू से बाहर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -