Sri Lanka Economic Crisis: आर्थिक संकट के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की कमी से जूझ रहा श्रीलंका रूस (Russia) से तेल खरीदने को लेकर उससे चर्चा कर रहा है. श्रीलंका सरकार में ईंधन मंत्री कंचना विजेशेखरा (Kanchana Wijesekhara) ने शनिवार को कहा कि सरकार रूस से ईंधन खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है. कंचना विजेशेखरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत (India) ही एकमात्रा देश है जिसने हमें ईंधन खरीदने के लिए क्रेडिट लाइन प्रदान की है. उन्होंने कहा श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sir Lanka Economic Crisis) के कारण 20 मीलियन से अधिक नागरिक प्रभावित हुए हैं. जिसके कारण लोग खाद्य पदार्थों, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजों को खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
श्रीलंका सरकार में ईंधन मंत्री कंचना विजेशेखरा ने कहा, "हमने ईंधन के लिए दुनिया के कई देशों से गुजारिश की है. इस हालात में जो भी देश हमारी मदद के लिए आगे आएगा हम उसकी सराहना करेंगे. इस समय केवल भारत ही एक ऐसा देश है जिसने हमें ईंधन की खरीदने के लिए क्रेडिट लाइन दी है." विजेशेखरा ने आगे कहा, "हम रूस की सरकार से भी बातचीत कर रहे हैं. इस संबंध में शुरूआती मीटिंग हो चुकी है. हमने रूस को अपनी मांग के बारे में बता दिया है और हम उसपर काम भी कर रहे हैं. हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि श्रीलंका को किस प्रकार की सुविधा मिल पाती है."
IMF से मदद की लगाई गुहार
बता दें कि विजेशेखरा ने आज ईंधन की खपत को कम करने के उद्देश्य से 'नेशनल फ्यूल पास' नाम की एक मुहिम की भी शुरूआत की है. गौरतलब है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण वहां खाना, ईंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी किल्लत हो गई है. श्रीलंका ने इस आपात स्थिति ने उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से जल्द से जल्द एक आपातकालीन आर्थिक फंड रिलीज करने की गुजारिश की है.
इसे भी पढ़ेंः-
Sawan 2022 Jyotirling Special: काशी विश्वनाथ कैसे हुए प्रकट? जानें इस शिव धाम से जुड़ी रोचक बातें