Sri Lanka Inflation Rises: श्रीलंका में मुद्रास्फीति जुलाई महीने में 61 प्रतिशत के करीब पहुंची, इन चीजों के दाम बढ़ने से हुआ असर
Sri Lanka Inflation Rate: श्रीलंका में खाद्य उत्पादों और ईंधन के दाम में इजाफे की वजह से जुलाई महीने में मुद्रास्फीति बढ़कर 60.8 फीसदी हो गई जो कि महीनेभर पहले 54.6 प्रतिशत पर थी.
Sri Lanka Inflation Rate Surges: गहरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में मुद्रास्फीति (Inflation) जुलाई महीने में बढ़कर 60.8 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई. खाद्य उत्पादों (food Products) और ईंधन (Fuel) की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने से मुद्रास्फीति बढ़ी है. श्रीलंका के सांख्यिकी विभाग (Statistical Department of Sri Lanka) ने शनिवार को जारी एक बयान में जुलाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की तुलना में इस महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 60.8 प्रतिशत पर पहुंच गई. एक महीने पहले जून में यह 54.6 प्रतिशत पर थी. श्रीलंका में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी समुचित विदेश मुद्रा नहीं होने से हालात काफी खराब हो चुके हैं. विदेशी मुद्रा भंडार के अभाव में खाद्य पदार्थों और ईंधन की कमी का संकट बना हुआ है.
जनगणना एवं सांख्यिकीय विभाग ने कहा कि जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 90.9 प्रतिशत हो गई जबकि जून में यह 80.1 प्रतिशत रही थी. देश के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी जारी रहने के आसार हैं और यह 75 प्रतिशत के उच्च स्तर तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: पाकिस्तान में नई सरकार के बाद पहली बार मिले भारत-पाक के विदेश मंत्री, रिश्तों में बेहतरी की दिखी गुंजाइश
श्रीलंका में ऐसे हैं हालात
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट ने राजनीतिक अस्थिरता और जन असंतोष भी पैदा किया है. व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा और रानिल विक्रमसिंघ ने नए राष्ट्रपति के रूप में कमान संभाली है. विक्रमसिंघे के कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ राहत पैकेज के मुद्दे पर बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पहली बार हुआ ये काम, क्या कुछ निकलेगा समाधान?