Sri Lankan Parliamentary Election : श्रीलंका में गुरुवार (14 नवंबर) को संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. आज यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को चुनाव में प्राप्त वोटों की गिनती जारी है. वोटों की गिनती के अब तक के रूझानों में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन नेशनल पीपल्स पावर (NPP) बहुमत के आंकड़ों की ओर बढ़ता दिख रहा है.
NPP को 62 प्रतिशत से ज्यादा मिले वोट
शुक्रवार को अब तक के सामने आए रूझानों के अनुसार, NPP को चुनाव में अब तक 62% यानी 44 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. एनपीपी ने कुल 196 सीटों में से अब तक 35 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर ली है. वहीं, 18 प्रतिशत वोट और 8 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी SJB दौड़ में शामिल है.
वहीं, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के समर्थन वाले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट को 5 प्रतिशत से भी कम वोट मिले है. नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट को अब तक मात्र 1 सीट ही हासिल हुई है. जबकि श्रीलंका की राजनीति में अपना प्रभाव दिखाने वाले राजपक्षे परिवार की पार्टी श्रीलंका पीपल्स फ्रंट (SLPP) दो सीटें हासिल करके चौथे स्थान पर बनी हुई है.
श्रीलंका में बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका की संसद में 225 सीटें हैं. जिसमें बहुमत हासिल करने के लिए 113 सीटों का आंकड़े की जरूरत है. वहीं, इस चुनाव में राष्ट्रपति दिसानायके का गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. वर्तमान में श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति दिसानायके की पार्टी के मात्र 3 सांसद हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसानायके की इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिल सकता है.
आखिरी बार श्रीलंका में 2020 में हुए थे चुनाव
श्रीलंका में आखिरी बार संसदीय चुनाव साल 2020 के अगस्त महीने में हुए थे. जिसके बाद श्रीलंका में अगले साल 2025 में चुनाव होने वाले थे. लेकिन इसी साल सितंबर महीने में अनुरा कुमारा दिसानायके राष्ट्रपति चुनाव जीतकर आए और उन्होंने संसद को भंग कर दिया. जिसके बाद श्रीलंका में 2024 में ही संसदीय चुनाव का ऐलान किया गया.