श्रीलंका बम ब्लास्ट: रक्षा सचिव के बाद अब पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा, हमलों में 253 की मौत
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भयानक आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की जानें चली गई. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि चर्चों में हुये हमले की विफलताओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक पूजित जयसुंदरा ने इस्तीफा दे दिया है.
कोलंबो: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए भयानक आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की जानें चली गई. इस घातक बम हमलों को रोकने में सुरक्षा प्रतिष्ठान की विफलता सामने आई. इसके बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने श्रीलंका के पुलिस चीफ को पद छोड़ने के लिए कहा जिसके दो दिन बाद शुक्रवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
रक्षा मंत्रालय का कामकाज भी संभाल रहे सिरिसेना ने कहा कि रविवार को तीन होटलों और तीन चर्चों में हुये हमले की विफलताओं को लेकर पुलिस महानिरीक्षक पूजित जयसुंदरा ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ने बताया, ‘‘आईजीपी ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कार्यवाहक रक्षा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मैं जल्द ही एक नया आईजीपी नियुक्त करूंगा.’’
देश के रक्षा सचिव हमोसीरि फर्नांडो के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद पुलिस प्रमुख का इस्तीफा सामने आया है. सिरिसेना ने पूर्व में खुफिया सूचना मिलने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के कारण फर्नांडो और जयसुंदरा को पद छोड़ने के लिए कहा था. सिरिसेना ने कहा कि अधिकारियों ने एक मित्र देश की ओर से मिली खुफिया जानकारी उनके साथ साझा नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी ने आपस में ही पत्रों का आदान-प्रदान किया.’’
सिरिसेना ने बताया, ‘‘मैंने पुलिस प्रमुख और रक्षा सचिव दोनों को मेरे साथ सूचना साझा नहीं करने के बारे में पूछा तो वे चुप रहे.’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खुफिया अभियानों में कमजोर होने के कारण भी सुरक्षा चूक हुई. यह भी पढ़ें-
जानिए- वाराणसी के उस डीएम यानि चुनाव अधिकारी को जिन्हें पीएम मोदी ने अपने नामांकन का पर्चा दिया
वाराणसी में PM मोदी का नामांकन, साइंटिस्ट से लेकर डोमराजा तक बनेंगे प्रस्तावक
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से मांगी अनुमति, कहा- चौकीदार निष्ठा-ईमानदारी से नहीं हटेगा
CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त
देखें वीडियो-