कोलंबो: श्रीलंका ने कोलंबो में पनडुब्बी खड़ा करने के चीन के आग्रह को ठुकरा दिया है. चीनी पनडुब्बी को खड़ा करने की इजाजत को लेकर 2014 में भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था.
एक सीनियर रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने (चीन) 14 मई और 15 मई को पनडुब्बी खड़ा करने की इजाजत मांगी थी. हमने इनकार कर दिया.’’ श्रीलंका की ओर से इनकार किए जाने का यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर है. वे कल बैसाख दिवस समारोह में शामिल होंगे.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि भविष्य में भी चीन के ऐसे आग्रहों को ठुकरा दिया जाएगा. भारत अपने इस पड़ोसी देश में बढ़ते चीनी प्रभाव को लेकर श्रीलंका को अपनी चिंताओं के बारे में बताता रहा है.
Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
श्रीलंका ने ठुकराई ड्रैगन की मांग, चीन ने पनडुब्बी खड़ा करने की मांगी थी इजाजत
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
12 May 2017 08:24 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -