श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: हमले से भारत में शोक की लहर, पीएम मोदी, सुषमा समेत थरूर ने जताया दुख
श्रीलंका में 6 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. ब्लास्ट 3 चर्च और 3 होटलों में हुए हैं. अभी तक धमाकों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.
कोलंबोः ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
पीएम ने कहा, ''मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. समाज में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत के लोग दुख की इस घड़ी में पीड़ितों से साथ हैं. पीड़ित परिवारों के लिए मेरी शोक संवेदनाएं हमेशा उनके साथ है मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल व्यक्ति जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''श्रीलंका से दुखद और स्तब्ध कर देनी वाली खरब आई है. किसी भी तरह की हिंसा जायज नहीं है. ईस्टर शांति का पर्व है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.''
वहीं इस घमले को लेकर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और शशी थरूर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उनहोंने कहा है, ''श्रीलंका में बम दुर्घटना की खबर दुखद और स्तब्ध कर देने वाली है. आतंकवाद कभी भी सीमा देखकर प्रवेश नहीं करते हैं.''
Shocked & saddened by news of church & hotel bombings in SriLanka. Intolerance, bigotry & terrorism sadly know no borders or limits. Profound condolences to the families & my thoughts and prayers for that beautiful & tortured land. https://t.co/eU1gKjuOnp
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) 21 April 2019
Saddened and shocked at the disturbing news coming in from Sri Lanka. All forms of violence are unacceptable. Easter is a Festival of Peace. My thoughts and prayers with the grieving families
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 21 April 2019
शशी थरूर ने कहा कि दुख की इस हम सभी लोग की संवेदनाएं इस समय पीड़ित परिवर के साथ है. प्रार्थना की धरती को आतंकियों ने ब्लास्ट करके बदनाम करने की है. ऐसे मौके पर मेरी संवेदनाएं पाड़ित परिवार के साथ है और जो लोग सुरक्षित हैं उनके लिए दुआं मांग रहा हूं.
बता दें कि श्रीलंका में आज सुबह सीरियल ब्लास्ट हुए. धमाके तीन चर्च में जबकि तीन पांच सितारा होटल में हुई. इस धमाके में 150 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
घटना स्थल पर भारी संख्या में सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच आपात बैठक जारी है.
Latest Update: कोलंबो में धमाकों के बाद सेना तैनात, पीएम विक्रमसिंघे ने बुलाई आपात बैठक
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मौत का आंकड़ा बढ़ा, श्रीलंका की पत्रकार से जानिए ग्राउंड रिपोर्ट